Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए मंगलवार (15 अक्टूबर) को अच्छी शुरुआत होती देखी गई. बाजार 62% बुलिश रुख के साथ ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 82,251 के स्तर पर खुला. निफ्टी करीब 80 अंकों की तेजी के साथ 25,200 के लेवल पर खुला. बैंक निफ्टी 140 अकों की तेजी के साथ 51,975 के आसपास ट्रेड कर रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी अच्छी तेजी पर थे. मिडकैप में 140 अंकों के करीब तेजी आई थी. वहीं, स्मॉलकैप 100 अंकों से ज्यादा उछला था.
बाजार खुलने के बाद BPCL, Asian Paints, M&M, Infosys, Maruti, Utratech Cement, Dr Reddy जैसे शेयरों में तेजी आई थी. वहीं, IndusInd Bank, Reliance, Kotak Bank और Coal India में गिरावट आई थी.
आज प्राइमरी मार्केट में खूब एक्शन रहेगा. आज से 17 अक्टूबर तक देश का सबसे बड़ा Hyundai Motor India का IPO खुलेगा. इसके लिए प्राइस बैंड 1865 से 1960 रुपए प्रति शेयर तय किया है. कल HCL Tech के नतीजे आए थे. सितंबर तिमाही में नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, वहीं Reliance Industries का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक आए. निफ्टी में आज HDFC Life के नतीजे आएंगे. वहीं वायदा बाजार में HDFC AMC और PVR INOX के नतीजों पर नजर रहेगी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ, S&P लाइफ हाई पर, नैस्डैक 159 अंक चढ़ा
- मांग घटने के अनुमान से क्रूड $75 तक फिसला
- HCL Tech के नतीजे बेहतर, RIL अनुमान के मुताबिक
- HDFC Life, HDFC AMC, PVR INOX के नतीजे आएंगे
- रिटेल महंगाई दर 9 महीने के ऊपरी स्तर 5.49% पर पहुंची
- कैश में FIIs की बिकवाली 10 दिन में सबसे कम ₹3,732 करोड़
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
अमेरिकी बाजार सोमवार को फिर रिकॉर्ड हाई पर दिखाई दिए थे. लगातार दूसरे दिन तेजी में डाओ 200 अंक उछलकर पहली बार 43000 के ऊपर तो S&P भी रिकॉर्ड स्तर छुआ था और नैस्डैक 150 अंक चढ़कर बंद हुआ था. उधर, ओपेक के ग्लोबल डिमांड अनुमान घटाने से कच्चा तेल 3% गिरकर 75 डॉलर के पास था और सोना 2665 डॉलर और चांदी 31 डॉलर के ऊपर सपाट था.
Read More at www.zeebiz.com