पेट के कैंसर जिसे इंग्लिश में स्टमक कैंसर के नाम से भी जाना जाता है. इसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है. आपके मन में यह भी सवाल आता होगा कि क्या पुरुष और महिला में पेट के कैंसर के लक्षण अलग-अलग होते हैं? दरअसल, ऐसा कुछ नहीं होता है. पुरुष और महिला दोनों में कैंसर के लक्षण एक जैसे ही होते हैं. लेकिन यह भी सही है कि हर इंसान पर इसके लक्षण अलग-अलग दिखाई देते हैं. पेट के कैंसर के मरीज का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर कहां है ? और कितनी दूर तक फैल चुका है. आजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग अक्सर इस गंभीर बीमारी के चपेट में आ जाते हैं.
पेट के कैंसर होने पर कोई खास ऐसे लक्षण नहीं जो दिखाई देते हैं लेकिन आम से लक्षण को भी अगर आप गौर करेंगे तो इसका वक्त रहते इलाज संभव है. इसके लक्षण नॉर्मल से होते हैं. अगर इसका वक्त रहते इलाज नहीं किया गया तो यह शरीर के दूसरे अंगों में भी तेजी से फैल जाती है.
1. पेट में तेज दर्द-सूजन
पेट में कैंसर होने पर पेट में तेज दर्द और सूजन हो सकती है. अगर बिना किसी कारण दर्द लगातार बना है तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिए. अक्सर दर्द पेट और सूजन पेट के ऊपरी हिस्से में होता है. ट्यूमर का साइज जैसे-जैसे बढ़ने लगता है पेट का दर्द भी बढ़ने लगता है. ऐसी कंडीशन में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
2. पेट में ब्लोटिंग की प्रॉब्लम
खानपान सही न रहने की वजह से पेट में ब्लोटिंग की प्रॉब्लम हो जाती है. ये नॉर्मल भी हो सकता है लेकिन अगर लंबे समय से ब्लोटिंग हो रही है तो पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है. अगर पेट हमेशा फूला महसूस होता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. तुरंत चेकअप करवाना चाहिए, जिससे ब्लोटिंग का सही कारण पता चल सके.
3. सीने में जलन
सीने में जलन और दर्द भी एब्डोमिनल कैंसर के ही लक्षण हो सकते हैं. जब पेट में कैंसर होता है, तब पाचन खराब हो जाता है. इससे सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स की समस्या ट्रिगर कर सकती है. लंबे समय तक ऐसा रहने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Blood Cancer Myths: ब्लड कैंसर के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, यकीनन उड़ जाएंगे आपके होश
4. उल्टी-मतली जैसा लगना
अगर हर समय उल्टी और मतली जैसा फील हो रहा है तो पेट का कैंसर हो सकता है. ऐसा डाइजेशन खराब होने की वजह से होता है. जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है, समस्या भी बढ़ती जाती है. ऐसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण
5. मल से खून गिरना
पेट में कैंसर होने पर मल से खून आ सकता है. इस लक्षण को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, वरना स्थिति गंभीर हो सकती है. तुरंत डॉक्टर के पास जाकर इसकी जांच करवानी चाहिए, ताकि समस्या शुरू होने से पहले ही खत्म की जा सके.
यह भी पढ़ें: Health Tips: Toilet में बैठकर देर तक करते हैं फोन का इस्तेमाल तो हो सकती है ये गंभीर बीमारियां
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com