UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में चुनाव के डेलीगेट के नामांकन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें बैंक की पूर्व अध्यक्ष के पति अवधेश सिंह जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक योगेश वर्मा की पिटाई कर दी.
विधायक से मारपीट की खबर पर आईजी लखनऊ प्रशांत कुमार लखीपुर पहुंचे. साथ ही मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है. प्रशासन के फेल्योर के मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है.
एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए सदर विधायक योगेश शर्मा ने कहा कि, आज सुबह जब राजू अग्रवाल, विनोद मिश्रा और मनोज अग्रवाल व्यापारी के मंडल सभी पदाधिकारी मौजूद थे. ये जब पर्चा दाखिल करने के लिए आए तो राजू अग्रवाल से बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह और उनके पति अवधेश सिंह जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने मेरे साथ मारपीट की. वो और उनके जितने भी गुंडे थे, उनमें से इमरान नाम के शख्स ने मेरे ऊपर पीछे से हमला किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन गुंडे ज्यादा थे इसलिए पुलिस कुछ कर नहीं पाई. इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत भी की है. सीएम ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है.
महिला ने विधायक पर लगाया बदसलूकी का आरोप
वहीं इस मामले पर बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने बीजेपी विधायक योगेश शर्मा पर आरोप लगाया है. पुष्पा सिंह बीजेपी पर बदसलूकी का आरोप लगाया और कहा कि, योगेश शर्मा ने मुझे धक्का दिया और मेरे हाथ से पर्चा छीन लिया. उन्होंने कहा कि, मैंने हमेशा बीजेपी की मदद की है, मैंने विधायक जी से कहा कि आप हमेशा बदतमीजी करते हो जिस पर उन्होंने मुझे धक्का दे दिया जिससे मैं गिर गई. जब इस बात की जानकारी मेरी पति को लगी तो कई लोग उधर से आए तभी विवाद हो गया.
वहीं इस संबंध में पुलिस लखनऊ आईजी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में चुनाव था. तभी किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद की जानकारी मिली है. इस मामले में जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: यूपी उपचुनाव में BJP कब जारी करेगी प्रत्याशियों की लिस्ट? भूपेंद्र चौधरी ने किया बड़ा खुलासा
Read More at www.abplive.com