Jio Prepaid Plan Under Rs 250 Total 33GB Data SMS Unlimited Calling 28 Days Validity

Jio देशभर में किफायती प्रीपेड प्लान की पेशकश करता है। अगर आप अपने लिए 250 रुपये में प्रीपेड प्लान खोज रहे हैं तो आप 250 रुपये में आने वाले जियो के प्रीपेड प्लान पर विचार कर सकते हैं। टेलीकॉम कंपनी 250 रुपये में डेली डाटा वाले तीन प्रीपेड प्लान प्रदान करती है, जिसमें 1GB, 2GB और 1.5GB डाटा दिया जाता है। आइए 250 रुपये में आने वाले प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jio के 250 रुपये में आने वाले प्रीपेड प्लान

Jio का 249 रुपये वाला प्लान: Jio के 249 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1GB डाटा दिया जाता है जो कि 28GB होता है। वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 28 दिनों तक चलता है। वॉयस कॉलिंग के मामले में इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जब हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म हो जाती है तो इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है।

Jio का 239 रुपये वाला प्लान: Jio के 239 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा दिया जाता है जो कि कुल 33GB बैठता है। वैधता के मामले में इस प्लान में 22 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह प्लान डेली 100 एसएमएस प्रदान करता है। अन्य फायदों के मामले में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है।

Jio का 209 रुपये वाला प्लान: Jio के 209 रुपये वाले प्लान में डेली 1GB डाटा दिया जाता है जो कि कुल 22GB बैठता है। वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 22 दिनों तक चलता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह प्लान रोजाना 100 एसएमएस प्रदान करता है। अन्य फायदों में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com