
रूखी और बेजान त्वचा पर लगाएं ये तेल
सर्दी की आहट सुनाई देने लगी है। सुबह शाम मौसम में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। माना जा रहा है कि इस बार ठंड पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होगी। यानि सर्दियों की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए। ठंड में सबसे ज्यादा त्वचा की ड्राईनेस परेशान करती है। रूखी और बेजान त्वचा होने से चेहरे का निखार भी कम होने लगता है। हालांकि ज्यादातर लोग इस समस्या से बचने के लिए लोशन लगाते हैं। लेकिन जब ड्राईनेस बढ़ जाती है तो लोशन भी असर दिखाना कम कर देते हैं। ऐसे में नहाने के बाद पूरे शरीर पर इस तेल से मालिश करें। आपकी त्वचा कभी भी रूखी और ड्राई नहीं होगी।
ड्राईनेस से बचने के लिए कौन सा तेल लगाएं
आर्गन ऑयल (Organ Oil)- सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं तो नहाने के बाद आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करें। इसे आप चेहरे और पूरे शरीर पर आसानी से लगा सकते हैं। ऑर्गन ऑयल से मालिश करने से स्किन हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रहती है। इस तेल को लगाने से त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग बनाती है। आर्गन ऑयल विटामिन ई और फैटी एडिस होते हैं जो त्वचा को रूखा बनाने से बचाते हैं।
बादाम तेल (Almond Oil)- ठंड में जब त्वचा फटने लगती है तो फेस पर और पूरे शरीर पर बादाम का तेल लगाएं। बादाम का तेल ठंड के दिनों में किसी औषधी से कम नहीं है। बादाम के तेल में विटामिन ई ज्यादा होता है। जो आपकी त्वचा की ड्राईनेस को दूर करता है। नहाने के बाद पूरी बॉडी पर बादाम के तेल की मालिश करने से रूखापन कम होगा। बादाम का तेल लगाने से झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी कम हो जाती हैं।
नारियल तेल (Coconut Oil)- सर्दियों के लिए नारियल के तेल को भी बेस्ट माना जाता है। नहाने के बाद शरीर को हल्का पोंछ लें और फिर पूरी त्वचा पर नारियल का तेल लगाकर मालिश कर लें। इससे आपकी त्वचा हमेशा सॉफ्ट और हाइड्रेट बनी रहेगी। नारियल का तेल चेहरे के लिए भी अच्छा माना जाता है।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in