Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024 BJP rise in Haryana ABPLIVE prediction comes true once again

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणी विधानसभा के नतीजे भाजपा के पक्ष में नजर आ रहे हैं. बीजेपी सरकार बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है. भाजपा के पक्ष में जो नतीजे आए है उसे लेकर ABPLIVE ने मतों की गिनती से पहले ही बड़ी भविष्यवाणी कर दी थी. जिसके बाद अब जो नतीजे आ रहे हैं, उससे एक बार फिर ABPLIVE की भविष्यवाणी लगभग सत्य प्रतीत हो रही है.

ABPLIVE  ने 8 अक्टूबर 2024 को मतों की गिनती से पूर्व यानि प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर इस शीर्षक से ये स्टोरी प्रकाशित की थी-

हरियाणी में बीजेपी की बहार, ABPLIVE की भविष्यवाणी एक फिर हुई सच

इस स्टोरी में बताया गया था कि नतीजे वाले दिन ग्रहों की स्थिति से किस पार्टी के पक्ष में परिणाम जा सकते हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं, जिसमे अधिकांश लोगों का मानना था कि इस बार हरियाणा में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. 

इस बार हरियाणा में बीजेपी के लिए जीत की राह मुश्किल बताई जा रही थी. हवा भी भाजपा के लिए अच्छी नहीं बताई जा रही थी. लेकिन ABPLIVE ने इन सब चर्चा और हवाओं पर विराम लगाते हुए एक भविष्यवाणी की कि हरियाणा में एक बार फिर भाजपा सत्ता की चाबी हासिल करने में सफल हो सकती है. भाजपा तेजी से पूर्ण बहुमत के आंकडे को छूने के लिए बढ़ती जा रही है, कुछ ही देर में पूरी स्थिति साफ हो जाएगी. भाजपा के लिए हरियाणा की जीत विशेष भूमिका निभाएगी. 8 अंक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष नाता है. इसका स्वामी शनि है.

हरियाणी में बीजेपी की बहार, ABPLIVE की भविष्यवाणी एक फिर हुई सच

अब जो नतीजे आ रहे हैं उससे एक बार फिर ये साबित हो गया है कि ABPLIVE की स्टोरी सत्य के करीब रहती है और अपने पाठकों को बेहतर और सटीक समाचार देने में सबसे आगे रहता है. यहां पर आप ABPLIVE की भविष्यवाणी से जुड़ी पूरी स्टोरी इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं. लिंक- हरियाणा में किस पार्टी के पास होगी सत्ता की चाबी

यह भी पढ़ें- Haryana Election Results: नतीजों में बदले रुझान तो इतिहास बनाएगी BJP, हरियाणा के गठन के बाद पहली बार होगा ऐसा

Read More at www.abplive.com