Kumar Vishwas inaugurated nature club and premium health club in lucknow dayal bagh members will get extra benefit and bumper offers

लखनऊ के दयाल बाग में शनिवार (5 अक्टूबर) को नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब की शुरुआत की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास, राज्य सभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, दयाल बाग के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल और सीईओ पार्थ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब का उद्घाटन किया. वहीं, दुर्गा पूजा के मद्देनजर बालिकाओं ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की और कार्यक्रम को भक्तिमय कर दिया.

मेंबर्स के लिए बंपर ऑफर

दयाल बाग के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल ने बताया कि यहां पर स्टेट आफ द जिम, योगा और ध्यान स्टूडियो, स्पा और कल्याण सेवा,  स्वीमिंग पूल, हेल्दी और आर्गेनिक ब्रेक फास्ट मेन्यू में शामिल हैं. क्लब के सभी मेंबर्स को दयाल हॉस्पिटैलिटी और रेस्टोरेंट में डिस्काउंट व बंपर ऑफर मिलेंगे. उन्होंने बताया कि यहां पर शुद्ध वातावरण में मार्निंग और इवनिंग वॉक करने से काया निरोगी रहेगी. 

मेदांता में इलाज कराने पर भी डिस्काउंट

राजेश सिंह दयाल ने कुमार विश्वास का आभार जताते हुए कहा कि वह हर काम में हमारे साथ हमेशा रहे. हमारा हौसला बढ़ाया. जब हमने बेटे कुंवर को खोया तो उन्होंने मुझे संभाला और उसके नाम से स्कूल खोलने का सुझाव दिया. राजेश सिंह के मुताबिक, क्लब के मेंबर्स को मेदांता अस्पताल में इलाज कराने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. डॉ. दिनेश शर्मा ने नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब के बारे में कहा कि यहां पर सबको मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रखने का सराहनीय कदम उठाया गया है.

कुमार विश्वास ने किया नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब का उद्घाटन, मेंबर्स को मिलेंगे बंपर ऑफर

कुमार विश्वास ने सुनाई यह कविता

कवि कुमार विश्वास ने कहा कि राजेश भाई का नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब लोगों को प्रकृति से रूबरू कराएगा. साथ ही, लखनऊवासियों को स्वास्थ्य का संदेश भी दे रहा है. उन्होंने लोगों को सफलता और सुख की परिभाषा बताई. साथ ही, लोगों में विश्वास जगाते हुए संतुष्ट और सुखी रहने का मंत्र दिया. कुमार विश्वास ने कहा कि जिस दिन आप प्राप्त को पर्याप्त मान लेंगे, जीवन सुखमय हो जाएगा. उन्होंने कुछ पंक्तियों से अपने मन के भाव को बयां किया.

उन्होंने कहा…

बेहतर दिनों की आस लगाए हुए थे,
हमने बेहतरीन दिन भी गंवा दिए.
कुमार विश्वास ने कहा,
मजदूर ओढ़कर अखबार सो गए,
उनको नींद की गोलियां नहीं खानी पड़ती.

कुमार विश्वास ने कहा कि आप चाहे जहां भी जाओ, वहां को न कभी भूलो जहां से गए हो. इस दौरान उन्होंने अपनी कविता भी सुनाई. 


कुमार विश्वास ने किया नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब का उद्घाटन, मेंबर्स को मिलेंगे बंपर ऑफर

मथुरा छूटी, छूटी द्वारका, इंद्रप्रस्थ ठुकराया,
वंशी छूटी, गोकुल छूटा, कब तक चक्र उठाऊं.
पिछला जन्म जानकी तुम बिन जैसे-तैसे बीता,
महासमर में कब तक गीत गाऊं, कब तक राधा गीत सुनाऊं.  

कार्यक्रम के दौरान नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब की मेंबरशिप लेने वालों को कुमार विश्वास और राजेश सिंह दयाल ने मेंबरशिप कार्ड देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन/सदस्यता नहीं करता है. पाठकों को अपने विवेक के आधार पर फैसले लेने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: अब बच्चों को नहीं रहेगा ब्रेन इंजरी का खतरा, जन्म लेते ही इस तकनीक से रखा जाएगा नवजात का ख्याल

Read More at www.abplive.com