
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों को इस वीक अपना लाइफस्टाइल बदल सकते हैं. महिलाएं इस सप्ताह अपने सम्मान को लेकर ध्यान रखें. नेगेटिव नेचर वाले लोगों से दूरी बनाकर रखएं. फैमली में शांति रहेगी. ध्यान का सहारा लें. बाहर के खाने से बच कर रहें.

वृषभ राशि वालों के लिए नया वीक शानदार रहेगा. आप इस वीक करियर और भविष्य के लिए कुछ प्लैनिग कर सकते हैं.आप अपनी वस्तुओं की अच्छी तरह संभाल कर रखें. लव पार्टनर का पूर्ण सहयोग मिलेगा, लव रिलेशन में भी नजदीकियां बढ़ेंगी. हेल्थ का ख्याल रखें, खांसी जुखाम से परेशान हो सकते हैं.

मिथुन राशि वालों को इस वीक कोई शानदार न्यूज मिल सकती है.कुछ समय से चल रही परेशानी से राहत मिलेगी. कोशिश करें और इस दूसरों के मामलों में इंटरफेयर ना करें. किसी बड़े डिसीजन में बड़ों की सलाह अवश्य लें.

कर्क राशि वालों के लिए आने वाला वीक शानदार रहेगा. अपनी हिम्मत और हौसले को बनाकर रखें. महिलाओं के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होगा. किसी के प्रति आप आकृषित हो सकते हैं. हेल्थ का खअयाल रखें बार का खाना कम से कम खाएं. आपकी कोशिश का फल आपको अच्छा मिलेगा.

सिंह राशि वालों का कोई निर्णय उनको लाभ करा सकता है. प्रॉपर्टी के किसी मामले को हल्के में ना लें. बिजनेस के लिए यह वीक अच्छा रहेगा. लव रिलेशन में नजदीकियां बढ़ेंगी. हेल्थ का खअयाल रखें, आप परेशान हो सकते हैं.

कन्या राशि वाले इस वीक किसी भी काम को करने से पहले उसके हर पहलु को अच्छे से जांच ले, फिर कदम उठाएं. उधार और लेनदेन से दूर रहें. बिजनेस के नजरिये से समय ज्यादा अनुकूल नहीं है. फैमली में हो रही छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करें.
Published at : 07 Oct 2024 08:15 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com