irctc devbhoomi haridwar rishikesh tour package you will get these facilities at only this price

IRCTC Devbhoomi Haridwar Rishikesh Tour Package: 2 अक्टूबर से नवरात्रि का पावन त्यौहार शुरू हो चुका है. 12 तारीख तक भारत में हर जगह नवरात्रि की धूम नजर आएगी. नवरात्रि की खास मौके पर बहुत से लोग देवस्थानों पर घूमने जाते हैं. और खास तौर पर देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार ऋषिकेश में तो इन दिनों काफी श्रद्धालु आते हैं. 

अगर आप भी नवरात्रि के खास मौके पर हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने जाना चाहते हैं. तो फिर आईआरसीटीसी का देवभूमि हरिद्वार ऋषिकेश टूर पैकेज आपके लिए एक बेहद बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. क्या है इसकी बुकिंग कीमत. और क्या मिलेंगी इस टूर पैकेज में आपको सुविधाएं चलिए बताते हैं. 

आईआरसीटीसी का हरिद्वार ऋषिकेश टूर पैकेज

हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवभूमि हरिद्वार और ऋषिकेश आते हैं.  नवरात्रि में आपके पास भी हरिद्वार ऋषिकेश घूमने का एक बेहद बढ़िया मौका है. इसमें आपकी मदद करेगा आईआरसीटीसी का देवभूमि हरिद्वार ऋषिकेश टूर पैकेज. इस टूर पैकेज का नाम है DEVBHOOMI HARIDWAR – RISHIKESH. तो वहीं इसका पैकेज कोड WAR015 है.  

यह भी पढ़ें: इस रंग के राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार मिलेगा राशन, सरकार ने योजना में किया बड़ा बदलाव

इस टूर पैकेज के आपको 4 रात और 5 दिन तक हरिद्वार और ऋषिकेश में घुमाया जाएगा. आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज ट्रेन टूर पैकेज है. जो 9 अक्टूबर 2024 से अबू रोड, अहमदाबाद, अजमेर, फालना, गांधीनगर कैप, कालोल, महेसाणा जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, साबरमती जंक्शन, सिद्धपुर, उंझा इन जगहों से शुरू होगा. 

मिलेंगी ये सुविधाएं 

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको एक बार बुकिंग के बाद कोई भी चिंता नहीं करनी. आपको नजर हरिद्वार और ऋषिकेश कमाया जाएगा बल्कि आपके खाने पीने से लेकर होटल में ठहरने तक की उचित व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा तो वहीं घूमने के लिए आपको कैब दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: आभा कार्ड बनवाना कितना फायदेमंद, क्या इससे आयुष्मान कार्ड बनवाने में मिलती है मदद?

इतना होगा किराया

हरिद्वार ऋषिकेश के टूर पैकेज के किराए की बात की जाए तो 3AC में अकेले टूर पर जाने के लिए आपको 27,900 रुपये किराया देना होगा. दो लोग इस टूर पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 16,900 रुपये होगा. वहीं अगर तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 14,100 रुपये देने पड़ेंगे. टूर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WAR015 पर जाकर पता कर सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या ट्रेन के इंजन में भी कर सकते हैं सफर, बिना इजाजत ऐसा करने पर कितना है जुर्माना?

Read More at www.abplive.com