<p>रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये रामलीला दर्शकों के लिए काफी खास होने वाली है. और इसके खास होने की वजह है माँ सीता का किरदार. और खास हो भी क्यों ना क्योंकि खुद 2024 Miss Universe 19 साल की Rhea Singha रामलीला का हिस्सा बनने वाली हैं जो की ‘माता सीता’ की भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस रामलीला में टोटल 42 एक्टर्स शामिल हैं. जिसमें भोजपुरी स्टार Manoj Tiwari और Ravi Kishan भी होंगे. Rhea Singha ने बताया कि वो माँ सीता का किरदार निभाने के लिए काफी excited हैं. Rhea ने कहा ‘ये साल मेरे लिए बेहद खास रहा है. और इसी के साथ हम भी आशा करते हैं कि इस बार की रामलीला सभी रामभक्तों के लिए यादगार रहे.</p>
Read More at www.abplive.com