Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को होने वाला है और इसमें कुछ दिन ही बच गए है. सलमान खान के शो का प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसमें एक्टर टाइम का तांडव को लेकर बात करते दिेखे. शो की पहली कंटेस्टेंट का नाम रिवील हो चुका है और उसका नाम है- निया शर्मा. निया के अलावा अभी किसी के भी नाम से पर्दा नहीं हटा है. इस बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर गुरुचरण सिंह को अप्रोच किया गया है.
क्या बिग बॉस 18 में नजर आएंगे गुरुचरण सिंह
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह को बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार उनका शो में जाना लगभग कंफर्म माना जा रहा है. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कंफर्म नहीं बताया गया है. एक्टर को बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 के लिए पहले भी अप्रोच किया गया था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुरुचरण सिंह किसका रोल प्ले करते थे
गुरुचरण सिंह, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का किरदार निभाते थे. कुछ महीने पहले अचानक एक्टर लापता हो गए थे और चर्चा में आ गए थे. करीब 22 दिन बाद एक्टर मिले थे. उन्होंने पुलिस को गायब होने के बारे में बताया कि वो आध्यात्मिक यात्रा पर निकले थे.
बिग बॉस 18 में भाग लेने के लिए किन नामों की हो रही चर्चा
कहा जा रहा है कि बिग बॉस 18 में शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, करम राजपाल, नायरा बनर्जी, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, ऋत्विक धनजानी, देब चंद्रिमा सिंघा रॉय, शहजादा धामी आ सकते हैं. हालांकि किसी भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फाइनल नाम मेकर्स ही बताएंगे.
Also Read- Bigg Boss 18: ये रिश्ता क्या कहलाता है के इस एक्टर को मिला सलमान खान का शो, अभीरा से है कनेक्शन
Also Read- Anupama Twist: शो में इस नये एंट्री से मचेगा हंगामा, आशा भवन से अपनी मां को धक्के मारकर निकालना चाहता है तोशू
Read More at www.prabhatkhabar.com