Multibagger Stock: ₹1 लाख के बने ₹42 लाख, 4 साल में 4000% का दिया रिटर्न – multibagger stock pitti engineering share return 4000 percent in just 4 years turned rs 1 lakh to rs 42 lakh

Multibagger Share: हर कोई चाहता है कि उसका निवेश जल्द से जल्द दोगुना, तीन गुना या 10 गुना हो जाए। उसे ज्यादा वक्त तक इंतजार न करना पड़े। इसके लिए व्यक्ति शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न देने वाले निवेश विकल्प तलाशता है। इस लिस्ट में कुछ शेयर भी रखे जा सकते हैं। ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने कम वक्त के अंदर ही निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर है पिट्टी इंजीनियरिंग (Pitti Engineering)।

इस शेयर ने 4 साल के अंदर निवेशकों का पैसा लगभग 42 गुना कर दिया है। पिट्टी इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल स्टील लेमिनेशन, मोटर कोर, सब-असेंबली, डाई-कास्ट रोटर्स और प्रेस टूल्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। यह 1994 से शेयर मार्केट में लिस्टेड है।

4 साल में ₹50000 के बनाए ₹21 लाख

4 साल पहले 1 अक्टूबर 2020 को पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत बीएसई पर 30.75 रुपये पर थी। शेयर बीएसई पर 1 अक्टूबर 2024 को 1289.65 रुपये पर बंद हुआ। 2 अक्टूबर को शेयर बाजार में महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी है। इसका मतलब है कि पिछले 4 साल में शेयर ने 4000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 4.19 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश करीब 8.39 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश करीब 21 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश लगभग 42 लाख रुपये में कनवर्ट हो चुका होगा।

Multibagger Share: 1 साल में ₹1 लाख के बने ₹50 लाख, केवल 9 महीने के अंदर मिला 3398% से ज्यादा रिटर्न

एक साल में पैसा हुआ डबल

11 जुलाई 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 53.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयर ने पैसा दोगुना कर दिया है। साल 2024 में अब तक शेयर 81 प्रतिशत और 6 महीनों में करीब 60 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 4500 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

पिट्टी इंजीनियरिंग इस साल जुलाई महीने में 360 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लेकर आई थी। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1201.59 करोड़ रुपये रहा था। कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 90.19 करोड़ रुपये और खर्च 1127.89 करोड़ रुपये के रहे।

Adani Enterprises अगले हफ्ते ला सकती है QIP, 1.3 अरब डॉलर जुटाने का प्लान

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com