
मेष राशि वालों को शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा, बिजनेस में नई तकनीक ला सकते हैं, जिससे आपकी पोजिशन स्ट्रांग होगी. पार्टनरशिप में काम करते हैं तो मुनाफा छोटा हो या फिर बड़ा धैर्य और समता के साथ रहें.फैमिली में कुछ दिक्कतें बढ़ने से आपकी शांति भंग हो सकती है आपको धैर्य बनाए रखना होगा.

वृषभ राशि वाले स्टूडेंट्स को अपने काम करने के तरीके में बदलाव करने की जरुरत है. बिजनेसमैन को व्यापार को लेकर दिमाग की उथल-पुथल में ठहराव आएगा और प्रतिरोधियों से लड़ने की क्षमता भी मिलेगी. लव और शादीशुदा लाफ में कुछ बदलाव करने की जरुरत है.आपको अपनी फैमिली को पुरा समय देना चाहिए.

मिथुन राशि वालों की आज मां से अनबन हो सकता हैं. आपकी लापरवाही के कारण आपके हाथ से बड़ा प्रोजेक्ट्स किसी दूसरी कम्पनी को मिल सकता है.वर्कस्पेस पर आपके गलत स्वाभाव के काॉरण बॉस से द्वारा आपको वार्निंग दी जा सकती है.

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. आज आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों तक लेकर जाएंगे.फैमिली में हो रहे मतभेद दूर होने से खुशी का महौल बनेगा. लव और लाइफ पार्टनर की हेल्थ की चिंता आपको सत्ता सकती है.

सिंह राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा.बिजनेसमैन को लाभ होगा कर्मचारियों से मेहनत कराने के साथ खुद भी मेहनत करनी होगी.वर्कस्पेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मौज-मस्ती में गुजरेगा.

iकन्या राशि वालों का मन आज परेशान रहेगा. ऑनलाइन बिजनेस से आपको मुनाफा हाथ लगेगा. वर्कप्लेस पर आपके हाथ कई नए अवसर लगेंगे. फैमली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा. लव और शादीशुदा लाइफ में दिन को फुल एंजॉय करेंगे.

तुला राशि वालों की किसी से आज अनबन हो सकती है. बिजनेस में आज आर्डर समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे.भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत करें, वह दोस्तों से ज्यादा आपके काम आ सकते हैं.

वृश्चिक राशि वाले अपने कर्तव्यों को पहचानकर पूरा करें. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट आपके हाथ लगेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. वर्कप्लेस पर आपकी टीम आपको सरप्राइज देगी, सोशल प्लैटफार्म पर आपको किसी का सपोर्ट मिलेगा.

धनु राशि वाले आज घर के बड़ों के आदर्शों पर चलेंगे. मार्केंट में तेजी आने से आपको मुनाफा होगा. फैमली में प्रॉपर्टी के मामले आपके पक्ष में आ सकते हैं. लव लव के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा. अच्छी हेल्थ के लिए बेहतर डाइट लें.

मकर राशि वाले पार्टनरशिप बिजनेस में संभलकर काम करें. बिजनेस और जॉब में टीम वर्क के साथ करें.वर्कस्पेस पर आपकी सैलरी में बढोतरी हो सकती है. आपके काम की प्रशंसा होगी, प्रमोशन की भी संभावना बनेगी.

कुंभ राशि वाले आज यात्रा करते समय सावधानी बरतें. बिजनेस में घाटी की भरपाई से आपकी परेशानी बढ़ सकती है. लव और शादीशुदा लाइफ में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हं. हार्ड वर्क का रिजल्ट शानदार होगा.

मीन राशि वालों के आज बिजनेस में तेजी आएगी.कामकाज के लिए अगर थोडी ज्यादा भागदौड करनी पड़ जाए तो इसे करने से ऐतराज न करें,फैमिली के साथ दिन को फुल एंजॉय करेंगे. यदि किसी से नाराजगी है तो उसे हवा न दें, आगे बढ़कर सुलझाने का प्रयास करें.
Published at : 02 Oct 2024 06:30 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com