धारावी में हटाया जा रहा महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद का अनधिकृत निर्माण, हुआ था भारी बवाल

Dharavi Masjid Demolition: महाराष्ट्र के धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अनधिकृत निर्माण को ट्रस्ट की ओर से हटाया जाना शुरू हो गया है. नगर पालिका जब अनधिकृत मस्जिद के खिलाफ कार्रवाई करने गई तो विरोध हुआ. धारावी में इस घटना से तनावपूर्ण माहौल हो गया. इस मामले में ट्रस्ट ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाल ही में ट्रस्ट ने मस्जिद में अनधिकृत निर्माण को हटाने का आश्वासन दिया था. इसी के तहत आज ट्रस्ट ने मस्जिद पर हुए अनधिकृत निर्माण को हटाना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि मुंबई के धारावी में स्थित महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद 60 साल से ज्यादा पुरानी है. इस मस्जिद को दो साल पहले नोटिस भेजी गई थी. उस समय मामले में किसी भी तरह का हल नहीं निकला था. यह मस्जिद जब बनाई गई थी, तब यह ग्राउंड प्लस 2 मंजिल की थी. इस मस्जिद में बारिश का पानी जाता था और इसी वजह से मस्जिद का रिपेरिंग का काम किया गया.

जनसंख्या बढ़ने की वजह से मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एक मंजिल बढ़ा दिया गया था. तीन साल पहले से काम चल रहा था और अब जाकर मस्जिद पूरी तरह से तैयार हुई थी. वहीं धारावी मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने के लिए बीएमसी की टीम के पहुंचने पर बवाल हो गया था. हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी.

देवेंद्र फडणवीस ने धारावी मस्जिद को लेकर क्या कहा था?

इस मामले पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान आया था. उन्होंने कहा था कि कोर्ट का निर्णय है. कोर्ट ने इससे पहले भी अवैध निर्माण हटाने को कहा था. उस वक्त भी बीएमसी अवैध निर्माण हटाने के लिए पहुुंची थी, तब ये अपील की गई थी कि ईद के बाद अवैध निर्माण को हटा दिया जाएगा. इसके बाद बीएमसी की टीम वहां गई थी. बीएमसी के पहुंचने पर मस्जिद कमेटी के तरफ से कहा गया कि उन्हें 4 से 5 दिन का समय चाहिए, इस दौरान वो खुद अवैध निर्माण को हटा देंगे, इसलिए बीएमसी की टीम वापस लौट आई.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे. मुझे विश्वास है कि जिस तरह से मस्जिद कमेटी ने बीएमसी को आश्वासन दिया है, ठीक उसी प्रकार से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read More at www.abplive.com