Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मैक्स एक मजेदार गेम है. इस गेम को मजेदार बनाने के लिए गरेना ने इसमें बहुत सारे आकर्षक गेमिंग आइटम्स को शामिल किया है, जिनमें ग्लू वॉल्स, ग्लू वॉल स्किन, गन, गन स्किन, कैरेक्टर, कैरेक्टर स्किन, बंडल, कॉस्ट्यूम, इमोट, पेट, ग्रेनेड आदि शामिल हैं.
30 सितंबर 2024 के रिडीम कोड
ये सभी गेमिंग आइटम्स इस गेम का मजा कई गुना बढ़ा देते हैं, लेकिन गेमर्स के लिए इनमें से ज्यादातर गेमिंग आइटम्स को पाना आसान नहीं होता है, क्योंकि उसके लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. यही कारण है कि गेमर्स हर रोज नए रिडीम कोड की तलाश में रहते हैं, ताकि उनका लक काम कर जाए और उन्हें मुफ्त में कोई गेमिंग आइटम मिल जाए.
आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज यानी 30 सितंबर 2024 के कुछ एक्टिव रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं. इस बात का खास ख्याल रखें कि इन कोड्स को सीमित समय और सीमित यूज़र्स के लिए ही रिलीज़ किया जाता है. इस कारण अगर आपका लक अच्छा रहा तो आपको ये गेमिंग आइटम्स मिल जाएंगे वरना नहीं मिलेंगे.
100% Active Redeem Codes
GYXK-SV8C-W3MK
C4UL-8ZMB-5GJF
HBGD-NKU7-WG4X
RHTG-9VOL-TDWP
QK82-S2LX-5Q27
MHG8-42VD-KYJE
FKOL-D8UB-V2G5
JHGS-6BW7-LA8X
ZV7R-4GQU-0P4K
TX4S-C2VU-NPKF
P6QJ-G292-5L3C
MRZT-D8K9-4Y9X
FVTG-B9EU-F8XY
JZ5S-6FW7-X8V2
EQ9D-2BF2-GFUE
H4KG-2G6Y-C4LU
N8UJ-KF2B-S4WQ
इन कोड्स को रिडीम कैसे करें?
- सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडिम्प्शन वेबसाइट पर जाएं.
- अपनी फ्री फायर मैक्स की आईडी में लॉग-इन करें.
- कोड्स को सामने आए बॉक्स में एक-एक कर डालें.
- आखिरी स्टेप में कंफर्म के बटन पर क्लिक करें.
इस बात का रखें ख्याल
इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद अगर वो कोड उस वक्त तक वैलिड होगा तो सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसके बाद एक नया गेमिंग आइटम आपके गेमिंग अकाउंट में जमा हो जाएगा
हालांकि, अगर आपके द्वारा इन कोड्स को रिडीम करने तक कोड की वैधता समाप्त हो गई होगी तो फिर आपके स्क्रीन पर एरर का नोटिफिकेशन आएगा. ऐसी परिस्थिति में आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा और हम इन कोड्स की कोई गारंटी नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें:
BGMI में दिखेंगी दीपिका पादुकोण, क्राफ्टन ने उन्हें बनाया नया ब्रांड एंबेसडर
Read More at www.abplive.com