Punjab Kings Possible Retention: पंजाब किंग्स को पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश है. अब तक आईपीएल के 17 सीजन गुजर गए, लेकिन पंजाब किंग्स को कामयाबी नहीं मिली. पिछले दिनों पंजाब किंग्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया. इस टीम ने ट्रेवर बेलिस और संजय बांगर की छुट्टी कर दी. वहीं, अब रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के नए हेड कोच होंगे, लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की रणनीति क्या होगी? पंजाब किंग्स किस-किस खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है? हम नजर डालेंगे पंजाब किंग्स के संभावित रिटेनशन पर.
सैम कर्रन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है, लेकिन यह ऑलराउंडर अपने दम पर मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखता है. आईपीएल 2024 सीजन में सैम कर्रन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की, लेकिन प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. हालांकि, ऐसा माना जा रहा कि पंजाब किंग्स सैम कर्रन को रिटेन करेगी.
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के अलावा टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इस तेज गेंदबाज ने शुरूआती ओवरों के अलावा डेथ ओवर में अपनी छाप छोड़ी है. ऐसा माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में होंगे.
कगीसो रबाडा
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा अपनी स्पीड के अलावा डेथ ओवर्स में वैरिएशन के लिए जाने जाते हैं. इस सीजन कगीसो रबाडा का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स कगीसो रबाडा को रिटेन करेगी.
लियम लिविंगस्टोन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लियम लिविंगस्टोन का बल्ला आग उगल रहा है. यह बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहा है. लियम लिविंगस्टोन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वह लेग स्पिन और ऑफ स्पिन दोनों गेंदबाजी कर सकते हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स लियम लिविंगस्टोन को जरूर रिटेन करना चाहेगी.
शशांक सिंह
आईपीएल 2024 सीजन में शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. शशांक सिंह ने कई मैचों में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस सीजन शशांक सिंह पूरे रंग में नजर आए. हालांकि, इस खिलाड़ी को अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला, लिहाजा पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर असर हुआ. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स शशांक सिंह को रिटेन कर सकती है.
आशुतोष शर्मा
आईपीएल 2024 सीजन में आशुतोष शर्मा ने तकरीबन सारे विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. खासकर, इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी. आशुतोष शर्मा ने आसानी बड़े शॉट लगाए. इस बल्लेबाज ने बड़े शॉट लगाने की काबिलियत से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स आशुतोष शर्मा को जरूर रिटेन करेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL Auction 2025: मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं करें, बल्कि… पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
CSK, मुबंई इंडियंस से RCB तक… यहां देखें सभी 10 टीमों के 6 संभावित रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट
Read More at www.abplive.com