Zee Media share: जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में दमदार रैली देखी गई है। पिछले 7 कारोबारी दिनों में यह स्टॉक 63 फीसदी भाग चुका है। ऐसे में नए हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को जी मीडिया के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। बीते शुक्रवार को भी इस कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 20.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52-वीक हाई है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1294 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 10 रुपये है।
क्या है Zee Media के शेयरों में तेजी की वजह?
दरअसल, जी मीडिया के शेयरों में इस शानदार तेजी की वजह फंड जुटाने की चर्चा है। कंपनी के बोर्ड की 27 सितंबर को हुई मीटिंग में कंपनी के नॉन प्रमोटर/नॉन प्रमोटर ग्रुप कैटेगरी के लोगों को प्रिफरेंशियल इश्यू बेसिस पर कनवर्टिबल 13,33,33,333 वॉरंट्स जारी किए जाने को मंजूरी दी गई है। जी मीडिया कॉरपोरेशन ने शेयर बाजारों को बताया है कि वॉरंट्स को 15 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर इश्यू किया जाएगा।
इस तरह पूरे इश्यू का साइज 2,00,00,00,000 रुपये या 200 करोड़ रुपये होगा। हर एक वॉरंट को अलॉटमेंट के 18 महीनों के अंदर जी मीडिया कॉरपोरेशन के एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर में कनवर्ट किया जा सकेगा। बता दें कि इस इश्यू को कंपनी के मेंबर्स और अन्य रेगुलेटरी अप्रुवल मिलना बाकी है। इसके अलावा, जी मीडिया ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि वह 22 अक्टूबर 2024 को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग आयोजित करेगा।
Zee Media के शेयरों का टेक्निकल
टेक्निकल की बात करें तो जी मीडिया का शेयर 5-डे, 10-, 20-, 30-, 50-, 100-, 150-डे और 200-डे के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक का 14-डे का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 86.75 पर है। 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड और 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है। बीएसई के अनुसार कंपनी के शेयर का प्राइस-टू-इक्विटी (P/E) रेश्यो माइनस 16.13 है, जबकि प्राइस-टू-बुक (P/B) वैल्यू 2.72 है। अर्निंग पर शेयर माइनस 1.28 है, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) माइनस 16.84 पर है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक जी मीडिया कॉर्पोरेशन में प्रमोटर्स की 0.42 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, FII के पास 8.15 फीसदी और पब्लिक के पास 91.43 फीसदी शेयर हैं। DII के पास कंपनी में कोई स्टेक नहीं है।
(Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com