शेयर बाजार में कई सेशन की लगातार तेजी के बाद निफ्टी 50 सूचकांक 27 सितंबर को गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में तकरीबन 1,243 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,231 शेयरों में तेजी रही। जानकारों के मुताबिक, आने वाले सत्रों में इस इंडेक्स में और कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। हम यहां निकट भविष्य में कुछ शेयरों के लिए ट्रेडिंग आइडिया पेश कर रहे हैं:
एक्सपर्ट- राजेश पालवीय, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च, एक्सिस सिक्योरिटीज
मौजूदा मार्केट प्राइस (CMP): 513 रुपये
सलाह: खरीदें
टारगेट: 555 रुपये, 600 रुपये
स्टॉप लॉस: 480 रुपये
वेदांता के शेयरों में तेजी का ट्रेंड दिख रहा है। वीकली टाइम फ्रेम में यह शेयर पिछले 5 महीने के ‘कंसॉलिडेशन रेंज’ (480-400 रुपये) से बाहर निकल चुका है और मजबूत ब्रेकआउट की तरफ इशारा कर रहा है।
वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड
मौजूदा मार्केट प्राइस (CMP) : 930.5 रुपये
सलाह: खरीदें
टारगेट: 1,000 रुपये, 1,095 रुपये
स्टॉप लॉस: 900 रुपये
कंपनी का डेली, वीकली और मंथली RSI पॉजिटिव जोन में है, जो सभी टाइम फ्रेम में शेयरों की बढ़ती ताकत को दर्शाता है।
डॉ. रेड्डीज लैब
मौजूदा मार्केट प्राइस (CMP): 6,750 रुपये
सलाह: खरीदें
टारगेट: 7,000 रुपये, 7,150 रुपये
स्टॉप-लॉस: 6,600 रुपये
वीकली और मंथली टाइम फ्रेम में डॉ. रेड्डी लैब के शेयरों में तेजी के आसार नजर आ रहे हैं। कंपनी का डेली और मंथली RSI भी पॉजिटिव जोन में है।
ओशो कृष्णन, सीनियर एनालिस्ट, टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च, एंजल वन
केनरा बैंक
करेंट मार्केट प्राइस (CMP): 113.1 रुपये
सलाह: खरीदें
स्टॉप लॉस: 104 रुपये
केनरा बैंक के शेयरों में बुलिश ट्रेंड के संकेत मिल रहे हैं।
कोल इंडिया
करेंट मार्केट प्राइस (CMP): 516.1 रुपये
सलाह: खरीदें
टारगेट: 574 रुपये
स्टॉप लॉस : 486 रुपये
कोल इंडिया के शेयरों को 515-510 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है।
टाटा स्टील
करेंट मार्केट प्राइस (CMP): 166.55 रुपये
सलाह: खरीदें
टारगेट: 180 रुपये
स्टॉप लॉस: 154 रुपये
हाल के ट्रेडिंग सेशन में टाटा स्टील में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है और आने वाले दिनों में भी यह ट्रेंड जारी रहने के आसार हैं। टाटा स्टील के शेयरों को 164-162 रुपये के रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है।
Read More at hindi.moneycontrol.com