तमिलनाडु सरकार में बड़ा फेरबदल: उदयनिधि स्टालिन ने डिप्टी CM पद की ली शपथ,सेंथिल बालाजी की कैबिनेट में एंट्री

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एमके स्टालिन सरकार (MK Stalin Government) की कैबिनेट में रविवार को बड़ा बदलाव हो गया है। ‘सनातन’ पर विवादित टिप्पणी करने वाले उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री रहे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। चौंकाने वाला नाम पुझल सेंट्रल जेल (Puzhal Central Jail) में बंद रहे पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी का है जिन्होंने कैबिनेट में वापसी की है। इनके अलावा डा गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर भी मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए हैं। राजभवन में आज सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

पढ़ें :- Tamil Nadu News : टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में धमाका, लगी भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका

उदयनिधि स्टालिन को क्या मिला?

उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को उपमुख्यमंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया है। इसके साथ ही उन्हें योजना और विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार ,द्रविड़ प्रमुख पार्टी डीएमके (DMK)  प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रमों में से एक है। उदयनिधि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin)  के पुत्र और प्रतिष्ठित द्रविड़ नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ‘कलैगनार’ करुणानिधि के पोते हैं।

चौंकाने वाला नाम सेंथिल बालाजी

पढ़ें :- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को डिप्टी सीएम बनाने के दिए संकेत,मत्रिमंडल में भी होगा फेरबदल

तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government)  के मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे चौंकाने वाला नाम सेंथिल बालाजी का है। सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से 26 सितंबर को ही जमानत मिली है। एक साल पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सेंथिल को गिरफ्तार किया था। मुख्यमंत्री ने बालाजी को बिजली विभाग आवंटित किया है। 14 जुलाई, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से गिरफ्तार किए जाने के समय उनके पास आबकारी विभाग था।। डीएमके (DMK) सूत्रों के अनुसार सेंथिल बालाजी ने मुख्यमंत्री को आबकारी विभाग में दिलचस्पी न होने की बात बताई। इस वजह से उन्हें बिजली विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

गोवी चेझियान को उच्च शिक्षा विभाग आवंटित

दिलचस्प बात यह है कि स्टालिन ने उच्च शिक्षा विभाग गोवी चेझियान को आवंटित किया है। गोवी दलित नेता हैं और डीएमके के चीफ व्हिप भी हैं। वह हाई प्रोफाइल मंत्री के पोनमुडी की जगह लेंगे, जिन्हें अपेक्षाकृत महत्वहीन वन विभाग दिया गया है।

उत्तर सलेम से विधायक आर राजेंद्रन भी मंत्रिमंडल में शामिल

उत्तर सलेम से विधायक आर राजेंद्रन को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। वो सलेम जिले में डीएमके (DMK) के एकमात्र विधायक हैं। जिले में कुल 11 विधायक हैं और बाकी सीटें एआईएडीएमके (AIDMK) और पीएमके (PMK) ने जीती हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने पहले ही सार्वजनिक तौर पर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। राजेंद्रन को पर्यटन विभाग दिया जाएगा, जो पहले मंत्रिमंडल से हटाए गए के रामचंद्रन के पास था। डीएमके के शक्तिशाली मुस्लिम नेता एसएम नासर एक अन्य मुस्लिम नेता गिंगी के मस्थान की जगह लेंगे, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। नासर को अल्पसंख्यक विभाग दिया जाएगा, जो मस्थान के पास था।

पढ़ें :- तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को दी नसीहत, बोले-Budget 2024 आपका शासन बचाएगा, लेकिन देश नहीं

Read More at hindi.pardaphash.com