Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कालका से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के प्रचार किया और लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया.
पंचकुला में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, “कालका से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. वह हमेशा जनता के साथ खड़े रहे. बीजेपी ने हमेशा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ साजिश रची है.”
#WATCH | Panchkula, Haryana: Congress MP Kumari Selja says, “Congress candidate from Kalka, Pradeep Chaudhary has faced a lot of challenges…He always stood with the public…BJP has always conspired against Congress leaders…I am confident that people will vote for the… pic.twitter.com/aHttmiEqh3
— ANI (@ANI) September 29, 2024
विश्वास है कि लोग कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देंगे-सैलजा
कांग्रेस से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने जीत का भी भरोसा जताया. उन्होंने आगे कहा, ”मुझे पूरा विश्वास है लोग बड़ी संख्या में कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देंगे. भरोसा है कि लोग पहले से ज्यादा साथ देंगे और भारी बहुमत से प्रदीप चौधरी को कालका से विजयी बनाएंगे.”
हरियाणा में कांग्रेस की बनेगी सरकार- कुमारी सैलजा
इससे पहले फतेहाबाद में शनिवार (28 सितंबर) को कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जनता से हमें सहयोग मिल रहा है और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि नई सरकार के गठन में इस इलाके को हिस्सेदारी मिलेगी, जिससे विकास के काम तेज गति से हो सके.
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है. कोर्ट ने भी इसके ऊपर गंभीर टिप्पणी की है. यह सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है. सभी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने पर तुली हुई है. मेरा मानना है कि कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है. हम मजबूती के साथ सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में JJP-ASP गठबंधन का घोषणा पत्र जारी, MSP पर फसल की खरीद, बेरोजगारी भत्ता सहित इन वादों की लगाई झड़ी
Read More at www.abplive.com