Dividend Stocks: अगर आप डिविडेंड के जरिए एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, तो आपके पास नए हफ्ते में कई बेहतरीन मौके हैं। 30 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में कई कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट है। इन में ADS डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड, एक्सेलिया सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड और KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सहित बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इनके शेयर सोमवार 30 सितंबर से एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। डिविडेंड का फायदा किसी निवेशक को तभी मिलता है जब उनका नाम तय तारीख यानी रिकॉर्ड डेट के अंत तक कंपनी की लिस्ट में होता है।
एक्स-डिविडेंड क्या होता है?
एक्स डिविडेंड डेट वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। यानी इस दिन शेयर बिना डिविडेंड लाभ के कारोबार करना शुरू करते हैं। आमतौर पर कस्टमर्स को रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले शेयर खरीदना होता है। तभी उसका नाम रिकॉर्ड डेट के दिन योग्य शेयरधारकों की लिस्ट में आता है।
इस हफ्ते डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने वाली कंपनियां
यहां हमने उन शेयरों की लिस्ट दी है, जिनमें आने वाले नए हफ्ते में कॉर्पोरेट एक्शन देखने को मिलेगा। इनमें डिविडेंड के अलावा, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने वाली कंपनियां भी शामिल हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com