ank rashifal 25 september 2024 numerology predicition 1 9 mulank and lucy number

Numerology Horoscope 25 September 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है.

25 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना बुधवार का अंक राशिफल

मूलांक 1

मूलांक 1 वालों के लिए बुधवार का दिन सामान्य रहने वाला है. किसी काम से घर से बाहर जाना पड़ सकता है. इस दौरान अपने गुस्से को काबू में रखें. सेहत को लेकर सचेत रहने की जरूरत है. प्यार के लिहाज पार्टनर के साथ बेहतरीन पल बिताने का मौका मिल सकता है. 


25 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना बुधवार का अंक राशिफल

मूलांक 2

मूलांक 2 के लिए 25 सितंबर का दिन सही जाने वाला है. करियर को लेकर चिंता बनी रह सकती है. घर-परिवार में आर्थिक समस्या को लेकर कोई हल निकाल सकते हैं. घर पर किसी मेहमान का आना हो सकता है. 


25 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना बुधवार का अंक राशिफल

मूलांक 3

मूलांक 3 वालों के लिए दिन की शुरूआत सकारात्मक पहल के साथ शुरू हो सकती है. घर-परिवार में धार्मिक यात्रा को लेकर प्लान बन सकता है. किसी भी तरह के नशे से खुद को दूर रखें, अन्यथा ये आपके लिए सबसे बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. 


25 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना बुधवार का अंक राशिफल

मूलांक 4

मूलांक 4 वालों को बुधवार के दिन शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति मिल सकती है. सालों से रूका हुआ काम बनता दिख रहा है. अपने घरवालों के साथ अभद्रता के साथ पेश न आए. सभी के साथ मिला-जुला व्यवहार रखें. 


25 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना बुधवार का अंक राशिफल

मूलांक 5

मूलांक 5 वालों के लिए बुधवार का दिन भाग दौड़ भरा हो सकता है. किसी भी तरह के निवेश की जानकारी के बाद ही पैसा लगाएं. घर-परिवार में आपकों लेकर चर्चा हो सकती है. ऑफिस में काम को प्रेशर बढ़ सकता है. 


25 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना बुधवार का अंक राशिफल

मूलांक 6

मूलांक 6 वालों के लिए बुधवार का दिन अच्छा जाने वाला है. सेहत को लेकर ठोस कदम उठा सकते हैं. प्यार में पार्टनर का दिल कभी न तोड़े, अन्यथा आपकों कभी भी अच्छा पार्टनर नहीं मिलेगा. 


25 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना बुधवार का अंक राशिफल

मूलांक 7

मूलांक 7 वालों के लिए बुधवार का दिन थकान भरा हो सकता है. काम के कारण परिवार को भरपूर समय नहीं दे पाएंगे. परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. किसी भी तरह का गलत आचरण न अपनाएं. 


25 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना बुधवार का अंक राशिफल

मूलांक 8

मूलांक 8 वालों के लिए बुधवार का दिन सरप्राइज से भरा हो सकता है. अगर अपने पार्टनर से मिले काफी समय हो चुका है, तो बहुत जल्द आपकी मुलाकात आपके पार्टनर से हो सकती है. लव पार्टनर के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना आपकी जिम्मेदारी है. 


25 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना बुधवार का अंक राशिफल

मूलांक 9

मूलांक 9 वालों के लिए बुधवार का दिन बेहतर जाने वाला है. जीवनसाथी के साथ अपने ससुराल जा सकते हैं. पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिलते दिखाई दे रहे हैं. किसी दोस्त को पैसे की मदद कर सकते हैं. सेहत को लेकर सावधानी बरतें नहीं तो बिमार पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें – डेटा साइंस और डेटा एनालिटिक्स में एक्सपर्ट बनाता है ये तिलिस्मी ग्रह

Read More at www.abplive.com