ओणम में दिखना है साउथ ब्यूटी तो एक्ट्रेसेस के इन साड़ी लुक से लें इन्सिपिरेशन, देखते ही रह जाएंगे लोग

South Indian Look- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
South Indian Look

केरल का सबसे बड़ा त्योहार ओणम बहुत ही धूमधाम के साथ दस दिनों तक मनाया जाता है। इस बार ओणम पर्व 6 सितंबर से शुरू हुआ था और 15 सितंबर 2024 यानी आज इसका समापन है।तो अगर आज के दिन आप एकदम अच्छी तरह से साउथ इंडियन स्टाइल में सजधज कर तैयार होना चाहती हैं तो यह लेख आपके लिए हैं। हम आपके लिए एक्ट्रेसेस के कुछ बेहतरीन साउथ इंडियन लुक लेकर आए हैं। इन लुक्स को आज़माकर आप भी एकदम साउथ ब्यूटी लगेंगी।

साई पल्ल्वी इस साऊथ इंडियन साड़ी में बेहद दिलकश लग रही हैं।अगर आपको साऊथ इंडियन ट्रेडिशनल लुक ट्राई करना है तो आप यह सफ़ेद और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकते हैं।आप इस पर गोल्डन जूलरी ट्राई कर सकती हैं।

साई पल्लवी:

जाह्नवी कपूर:

South Indian Look

Image Source : SOCIAL

South Indian Look

अगर आपको लहंगा पहनना है तो आप जाह्नवी कपूर का ये लुक कैरी कर सकते हैं. इन दोनों में जाह्नवी ने डबल लेयर वाला लहंगा पहना है. आप अपने अनुसार सिम्पल या बोल्ड लुक आज़मा सकती हैं.

रश्मिका मंदाना:

रश्मिका मंदानाने ऑर्गेंज़ा की गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हैं।इस साड़ी लुक में वो गर्ल नेक्स्ट डोर लग रही है।आप रश्मिका की तरह मिनिमल जूलरी कैरी कर सकती हैं।

दीपिका:

South Indian Look

Image Source : SOCIAL

South Indian Look

अगर आपको ओणम पर जरी वर्क वाला बनारसी साड़ी पहनने का मन कर रहा है तो आप दीपिका की तरह रॉयल कलर ब्लू आज़मा सकती हैं. इस लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही है. 

मालविका मोहन:

मालविका मोहन का ये साउथ  इंडियन साड़ी लुक बेहद आकर्षक है।आप मालविका की तरह ये ज़री की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं।आप जूलरी कस्टमाइज़ करा सकती हैं।

सामंथा प्रभु:

इस ज़री कढ़ाई वाली  रीगल आइवरी साड़ी में सामंथा प्रभु बेहद खूबसूरत लग रही हैं।आप ओणम के दिन में ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं तो कुछ इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं।

सोभिता धुलिपला:

South Indian Look

Image Source : SOCIAL

South Indian Look

सोभिता धुलिपला इस गोल्डन कलर की साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। अगर आपको ओणम पर ग्लैमरस दिखना है तो कुछ ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in