
ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य हर माह राशि बदलते हैं. सितंबर महीने में सूर्य देव सिंह राशि की यात्रा समाप्त कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य 16 सितंबर शाम 07:50 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 17 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेंगे.

लेकिन कन्या राशि में पहले से ही शुक्र और केतु ग्रह है. केतु इस राशि में 2025 तक संचरण करेंगे. ऐसे में कन्या राशि में सूर्य, शुक्र और केतु की युति बनेगी. ज्योतिष के अनुसार कन्या राशि में सूर्य, शुक्र और केतु की यह दुर्लभ युति 18 साल बन रही है.

सूर्य गोचर और ग्रहों की इस दुर्लभ युति का लाभ कई राशियों को मिलेगा. आइये जानते हैं कन्या राशि में सूर्य के गोचर का का लाभ किन राशियों को मिलने जा रहा है.

मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों को इस दुर्लभ युति से विशेष लाभ मिलेगा. आपके जीवन में सफलताओं का दौर शुरू हो जाएगा, क्योंकि रुके कार्यों में गति आएगी. पारिवारिक मतभेद खत्म होंगे और रिश्तों में मजबूती आएगी.

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वालों को भी कन्या राशि में बनने वाले इस युति का लाभ मिलेगा. इस दौरान आपकी चिंताएं दूर होंगी. कार्यक्षेत्र में अधूरे काम पूरे करने में आप सफल होंगे. साथ ही व्यापारियों को अच्छा लाभ मिलेगा. इस समय मन लगाकर जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी.

कन्या राशि (Virgo): ग्रहों की यह दुर्लभ युति कन्या राशि में ही बन रही है. ऐसे में आपको इसका विशेष लाभ प्राप्त होगा. शिक्षा, कार्यक्षेत्र या किसी भी परेशानी में थे तो अब समस्या का समाधान मिलेगी. धन संबंधी परेशानी भी दूर होगी.

धनु राशि (Sagittarius): कन्या राशि में बनने वाले इस युति से धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और पुराने निवेश का भी लाभ होगा.
Published at : 15 Sep 2024 09:03 AM (IST)
ग्रह गोचर फोटो गैलरी
ग्रह गोचर वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com