Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष का महीना 17 सितंबर, मंगलवार से शुरु हो रहा है. इस माह में पितरों को याद किया जाता है और पिंडदान (Pind Daan) किया जाता है. इससे पितृ खुश होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.
पितृपक्ष (Pitra Paksha) में पितरों का तृप्त होना बहुत जरुरी होता है, अगर पितृ तृप्त नहीं होंगे तो वो आशीर्वाद नहीं देंगे. इसीलिए इस माह में पितरों की तिथि पर उनका श्राद्ध किया जाता है. जानते हैं पितृपक्ष में अगर पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो जरुर करें ये काम.
पितरों की कैसे करें प्रसन्न
- पितरों को प्रसन्न करने के लिए पूरी श्राद्ध के साथ तर्पण और पिंडदान करें, मनुष्य की सच्ची श्रद्धा भाव से पितृ प्रसन्न होते हैं.
- पितरों की पूजा के दौरान आपने जो भोजन पांच जीवों के लिए निकाला है, उसे पूजा खत्म होने के बाद इन जीवों को खिलाना चाहिए. देव, पीपल, गाय, कुत्ता और कौवे को अन्न और जल देने से पितृ प्रसन्न होते हैं. इसी के साथ मछलियों और चींटियों को भी अन्न देना चाहिए.
- पितृपक्ष में ब्राह्मण को भोज कराने का बहुत महत्व होता है. इस दौरान ब्राह्माण को सम्मान पूर्व घर में आमंत्रित करें और भोजन के साथ दक्षिणा भी जरुर दें. ब्राह्मणों को भोजन कराने और दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.
- पितृपक्ष के दौरान अपने द्वार पर पितरों के लिए दीपक जरुर जलाएं. पितरों के लिए दीपक दक्षिण दिशा में जालाना चाहिए. इससे वह प्रसन्न होते हैं.
- पितृपक्ष के दौरान घर में सात्विक भोजन बनाएं और वहीं खाएं, मास मदिरा से दूरी बनाकर रखें.
- अगर आप इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध करते हैं तो आपकी परेशानियों का अंत होता है और पितृ प्रसन्न होते हैं.
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष भी भूल कर भी ना करें ये गलती, आने वाली पीढ़ियों को झेलने पड़ सकते हैं परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com