Weekly Horoscope mesh to meen rashifal 15 to 21 September in Hindi

Weekly Horoscope hindi 15 to 21 September 2024: सितंबर महीने का तीसरा सप्ताह शुरू होने वाला है, ऐसे में सितंबर का दूसरा हफ्ता जहां कुछ राशियों को लाभ दे सकता है तो वही कुछ राशियों के लिए ये सप्ताह मुश्किल भरा हो सकता है. आइए जानते हैं सितंबर महीने का तीसरा सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है. 


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)
यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. आप अपने काम पर पूरा ध्यान रखेंगे, जिससे काम से संबंधित अच्छे नतीजे मिलेंगे. साथी कर्मचारियों से बातचीत करके मन हलका होगा और कोई नई बात सामने आएगी, जो आपको खुशी देगी. आप के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. लोग आपकी तारीफ करेंगे. दांपत्य जीवन भी खुशनुमा रहेगा. पारिवारिक माहौल भी प्रेम से भरा रहेगा. लोग एक दूसरे पर ध्यान देंगे. इस सप्ताह आपके पिताजी कोई नई चीज खरीद सकते हैं. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा.

उपाय- गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं.


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)
आपके लिए यह सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है, इसलिए अपना ध्यान रखें और बेवजह के कामों में हस्तक्षेप ना करें. आज कहीं पैसा ना लगाएं, नहीं तो वह डूब सकता है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए यह सप्ताह बहुत बढ़िया है. एक दूसरे के साथ फोन पर घंटों बिजी रहेंगे. काम के सिलसिले में यह सप्ताह थोड़ा कमजोर है. अपनी सेहत का ध्यान रखें और अच्छा भोजन खाएं.

उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.

Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)
यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आपके खर्चों में यकायक बढ़ोतरी होगी, जो आपको परेशान कर सकती है. इनकम ठीक होगी, लेकिन उतनी नहीं, जितनी आपने उम्मीद की थी. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव बढ़ रहा है, उसे संभालने की कोशिश करें. आपका मन पूजा-पाठ में लगेगा और खुद को एकांत में रखना पसंद करेंगे. दांपत्य जीवन में स्थितियां सामान्य रहेंगी. प्रेम जीवन जीने वालों को थोड़ा संभल कर रहना पड़ेगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के नौकरी बदलने के योग बन रहे हैं.

उपाय- मछलियों को आटा डालें.


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope) 
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपने प्रेम जीवन को खूब इंजॉय करेंगे और कोशिश करेंगे कि अपने प्रिय के साथ अच्छा वक्त बिताएं. पढ़ाई में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे. जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दांपत्य जीवन इस हफ्ते अच्छा रहेगा. जीवनसाथी की इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. आपकी सेहत थोड़ी सी कमजोर हो सकती है, इसलिए ध्यान दें. काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. आप अपने काम को एंजॉय करेंगे और खूब मेहनत करेंगे.

उपाय- भगवान शिव के दर्शन करें.


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)
आपके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. व्यापार में नई ताजगी का एहसास होगा और कोई बड़ा प्रॉफिट आपके हाथ लग सकता है. दांपत्य जीवन में भी प्रेम और रोमांस बढ़ेगा. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए भी यह सप्ताह खुशनुमा रहेगा. परिवार का माहौल सामान्य रहेगा, लेकिन आपके छोटे भाई को किसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. आपकी सेहत मजबूत रहेगी. प्रयासों से सफलता मिलेगी. काम के सिलसिले में नतीजे बेहतरीन रहेंगे.

उपाय- पक्षियों को दाना डालें.


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)
आपके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. अपने कुछ खास दोस्तों से फोन पर बात करके दिल की बात बतलाएंगे और पुरानी यादें ताजा करेंगे. प्रेमी युगल अपनी लव लाइफ को एंजॉय करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेंगे. दांपत्य जीवन जीने वाले लोगों को इस हफ्ते अच्छे नतीजे मिलेंगे. जीवनसाथी परिवार के साथ मिलकर कोई नई बात करेगा, जो परिवार के भले के लिए होगी. इससे आपको खुशी होगी. आपकी इनकम बढ़ेगी. खर्चों में कमी आएगी. काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे.

उपाय- गणेश जी के दर्शन करें.


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

तुला साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope)
 यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिस वजह से आप काफी अच्छा महसूस करेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत बढ़िया रहेगा. नौकरी में आपके अच्छे काम के कारण आप को प्रोत्साहन मिलेगा. व्यापारी वर्ग के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है. आपको बस अपने बिजनेस पार्टनर से झगड़ा करने से बचना होगा. दांपत्य जीवन में कुछ झड़प हो सकती है. प्रेम जीवन इस सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. सेहत मजबूत रहेगी.

उपाय- हनुमान जी के दर्शन करें.


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Scorpio Weekly Horoscope)
आपके लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. सेहत कमजोर रहेगी और बदलते हुए मौसम में आप बीमार पड़ सकते हैं. थोड़ा ध्यान रखें. काम के सिलसिले में तेज दिमाग बहुत काम आएगा और अच्छे नतीजे मिलेंगे. भविष्य की किसी यात्रा की योजना बनाएंगे और रोमांटिक स्थल पर जाने का प्रयास करेंगे. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन से संतुष्टि रहेगी, लेकिन जीवन जीने वालों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

धनु साप्ताहिक राशिफल (Sagittarius Weekly Horoscope)
यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया रहेगा. घर में पूरा आनंद उठाएंगे. अच्छा और स्वादिष्ट भोजन करेंगे. परिवार वालों के साथ आनंद से रहेंगे. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. सेहत मजबूत रहेगी. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. प्रिय कोई अच्छी बात सुना सकता है. दांपत्य जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे और जीवनसाथी से रिश्ता सुधरेगा.

उपाय- भगवान शिव के दर्शन करें.


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

मकर साप्ताहिक राशिफल (Sagittarius Weekly Horoscope)
आपके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. आप अपने परिवार में खुलकर वक्त बिताएंगे और आपको परिवार के लोगों का प्रेम और स्नेह देखकर बहुत खुशी होगी. इससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि घरेलू खर्चे बढ़ जाएंगे. इनकम सामान्य रहेगी. आप किसी यात्रा पर जाने का विचार करेंगे लेकिन ध्यान रखें, समय अभी यात्रा पर जाने के लिए अनुकूल नहीं है. दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे. काम के सिलसिले में आपको और अधिक प्रयास करने पर जोर देना चाहिए.

उपाय-  संकट मोचन का पाठ करें.


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल (Aquarius weekly Horoscope)
आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा नाजुक रहने वाला है. खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इनकम तो ठीक होगी, फिर भी अचानक से होने वाले कुछ खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं. दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन में कोई नई परेशानी खड़ी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी. परिवार के लोग आपके काम में आपका हाथ बटाएंगे और उनकी मदद से आप को फायदा होगा.

उपाय –कन्या को भोजन कराएं.


Weekly Rashifal 15 to 21 September 2024  मेष और मकर की राशि में होंगे बड़े बदलाव, जानें साप्ताहिक राशिफल

मीन साप्ताहिक राशिफल (Pisces Weekly Horoscope)
यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आप काफी खुश रहेंगे, जिससे चारों और आप सभी को खुशी बाटेंगे. यह सप्ताह बढ़िया जाएगा. दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा. प्रेम जीवन जीने वालों को इस सप्ताह थोड़ा तनाव मिल सकता है. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे आपके हाथ लगेंगे. व्यापारी वर्ग को भी अच्छा खासा लाभ होगा. यात्रा पर जाने की संभावना बनने पर भी यात्रा करना हितकारी नहीं होगा.

उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें.

यह भी पढ़ें – Shani Dev: शनि देव का अक्टूबर में बड़ा परिवर्तन, दिसंबर 2024 तक रहना होगा सावधान!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com