सैमसंग-वीवो और ओप्पो की बढ़ने वाली है टेंशन, Honor ला रहा है धांसू स्मार्टफोन

honor 200 lite, honor 200 lite specifications, honor 200 lite features, HONOR 200 Lite India Launch- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
ऑनर भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है दमदार स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। भारत में हर महीने न जाने कितने स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहते है। सितंबर का महीना स्मार्टफोन के लिए काफी धमाकेदार दार रहा। आईफोन 16 सीरीज समेत कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स ने बाजार में दस्तक दी। हालांकि यह सिलसिला यहीं तक नहीं थमने वाला। अब दिग्गज कंपनी ऑनर एक बड़ा धमाका करने जा रही है।

Honor भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। कंपनी का अपकमिंग फोन Honor 200 Lite होगा। ऑनर इसे कई सारे दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश करने जा रही है। पिछल काफी समय से इस स्मार्टफोन को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन, अब ऑनर की तरफ से इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी गई है। 

इस दिन ऑनर करेगा धमाल

Honor इस अपकमिंग फोन को भारतीय बाजार में 19 सिंतबर 2024 को लॉन्च करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ बाजार में दस्तक देगा। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर सेल किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने अमेजन पर माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है। 

HONOR 200 Lite को कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है। इसके आने से सैमसंग, वीवो, ओप्पो और इनफिनिक्स को इस सेगमेंट में कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यह स्मार्टफोन बाजार में स्टाररी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देगा। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है।  

HONOR 200 Lite के फीचर्स

  1. HONOR 200 Lite में ग्राहकों को 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली है। 
  2. इसमें एमोलेड पैनल होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। 
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा जो कि Magic OS 8.0 पर काम करेगा। 
  4. इस स्मार्टफोन में आपको रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। 
  5. इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें- BSNL के इस प्लान पर jio-Airtel को भी नहीं हो रहा भरोसा! फ्री कॉलिंग के साथ अब मिलेगा बहुत कुछ

Read More at www.indiatv.in