नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने शुक्रवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह (Andaman Nicobar Islands) की राजधानी पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) का नाम बदलकर विजयपुरम कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने एक्स पर एक पोस्ट में पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) के नए नाम का एलान किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विजन के तहत देश को औपनिवेशिक पहचान से मुक्त करने के लिए हमने पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) का नाम बदलकर श्री विजय पुरम (Sri Vijay Puram) करने का निर्णय लिया है। अब गुलामी का एक और निशान मिटा दिया गया है।
पढ़ें :- Haryana Elections 2024 : बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, PM मोदी, नड्डा, शाह, राजनाथ और गडकरी सहित ये हैं नाम
देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है।
‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को…
— Amit Shah (@AmitShah) September 13, 2024
पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर में पांच दिन के लिए इंटरनेट बंद, तीन जिलों में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
उन्होंने लिखा कि पहले के नाम में औपनिवेशिक विरासत थी। विजय पुरम स्वतंत्रता संग्राम में हासिल की गई जीत और उसमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman Nicobar Islands) की अद्वितीय भूमिका का प्रतीक है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman Nicobar Islands) का हमारे स्वतंत्रता संग्राम और इतिहास में अद्वितीय स्थान है। यह द्वीप क्षेत्र जो कभी चोल साम्राज्य के नौसैनिक अड्डे के रूप में कार्य करता था, आज हमारी रणनीतिक और विकास आकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण आधार बनने के लिए तैयार है।
अमित शाह (Amit Shah) ने लिखा कि यह वह स्थान भी है जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) ने तिरंगे को पहली बार फहराया था और वह सेल्युलर जेल भी है जहां वीर सावरकर (Veer Savarkar) और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के लिए संघर्ष किया था।
Read More at hindi.pardaphash.com