फेड पर होगा बाजार का फोकस, निफ्टी के बजाय चुनिंदा शेयरों पर अब रखें नजर- अनुज सिंघल – the market will focus on the fed now keep an eye on selected stocks instead of nifty – anuj singhal

आज के लिए बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि ECB के दरें घटाने के बाद, अब फेड पर फोकस होगा। लॉन्ग रहें, निफ्टी ने पोजीशनल लॉन्ग में ट्रेलिंग SL हिट नहीं किया। पोजीशनल लॉन्ग के लिए नया ट्रेलिंग SL 25150 पर रखें। अगर इतना बड़ा ट्रेलिंग SL नहीं रख सकते हैं तो कुछ मुनाफा वसूल लें। आज के लिए निफ्टी के बजाय चुनिंदा शेयरों पर नजर रखें। आज हो सकता है निफ्टी में कोई बड़ा ट्रेड नहीं मिले। आज की बड़ी खबर- कॉमैक्स में गोल्ड ने नया हाई बनाया। टाइटन, कल्याण, मुथूट, मणप्पुरम जैसे शेयरों पर नजर रखें। आज दूसरा सेक्टर जिसपर नजर रखें- कमोडिटी खासकर मेटल पर है। दूसरे बड़े इंडेक्स में कल बैंक निफ्टी ने ब्रेकआउट के संकेत दिए। बैंक निफ्टी अब भी अपने पुराने शिखर से 3% नीचे आया। कल की तेजी बैंक निफ्टी को नए शिखर की ओर चाल की शुरुआत हो सकती है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी अब blue sky territory में है। अगला रजिस्टेंस 25,500 (मंथली ऑप्शन बेस) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,800-26,000 पर है। वहीं पहला सपोर्ट 25,100-25,200 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,950-25,050 (हाल का निचला स्तर) पर है। पोजीशनली लॉन्ग रहें, SL अब काफी नीचे 25,150 पर रखें। अगर आप इतना बड़ा SL नहीं रख सकते तो मुनाफावसूली करें। एंट्री का नया जोन 25,200-25,300 पर स्टॉपलॉस 25,100 पर आ रहा।

कल कमेंट्री में 500 से1000 प्वाइंट की तेजी की उम्मीद जताई थी। बैंक निफ्टी में कल 800 प्वाइंट की तेजी आई है। बैंक निफ्टी में अगला रजिस्टेंस 52,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,500 के लेवल पर है। 52,500 के ऊपर निकले तो नए शिखर की ओर बढ़ेगा। इसमें पहला सपोर्ट 51,500 पर है जबकि बड़ा सपो 51,000 पर है। खरीदारी का जोन 51,400-51,600 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 51,000 पर लगाए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com