Numerology Horoscope 13 September 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है.
मूलांक 1
शुक्रवार का दिन मूलांक 1 वालों के लिए अच्छा जाने वाला है. आपको काम में सफलता मिलते दिख रही है. परिवार का सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है. सेहत को लेकर ध्यान देने की जरूरत है. बिजनेस में लाभ हो सकता है.
मूलांक 2
मूलांक 2 के लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. किसी तरह की दिमागी टेंशन न ले. परिवार के साथ समय बिताने से मन खुश रहेगा. प्रेम संबंधों में पार्टनर के साथ अनबन की स्थिति पैदा न होने दे. किसी भी तरह का नकारात्मक विचार मन को अशांत कर सकता है.
मूलांक 3
मूलांक 3 वालों के लिए शुक्रवार का दिन मिला-जुला रहने वाला है. नौकरी पेशा लोगों के जीवन में काम का भार बढ़ सकता है. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है. प्रेम जीवन भी अच्छा रहेगा.
मूलांक 4
शुक्रवार का दिन मूलांक 4 वालों के लिए भी अच्छे योग ला रहा है. परिवार में सबका सहयोग बरकरार रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन के संयोग भी बन रहे हैं.
मूलांक 5
मूलांक 5 वालों को जेब खर्च पर ध्यान देने की जरूरत है. आय से अधिक खर्च हो सकता है. घर में पिताजी की तबीयत को लेकर चिंतित हो सकते हैं. किसी भी काम को सोच समझकर करें. लाभ के अवसर भी प्रदान होंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
मूलांक 6
मूलांक 6 वालों का दिन आत्मविश्वास से भरा हुआ है. मन में किसी बात को लेकर चिंता सता सकती है. आय में बढ़ोतरी होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. पैसे की बचत को लेकर राय ले सकते हैं.
मूलांक 7
मूलांक 7 वालों को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. आत्मविश्वास में कमी महसूस हो सकती है. नौकरी के अच्छे संयोग बन रहे हैं. सालों से रुका हुआ काम बन सकता है. निवेश की योजना बन सकती है.
मूलांक 8
मूलांक 8 वालों के लिए शुक्रवार का दिन बेहतर साबित होगा. शैक्षणिक कार्यों में परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे. परिवार में सुखद माहौल रहेगा. आय में बढ़ोतरी होगी. महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से बचें.
मूलांक 9
मूलांक 9 वालों का दिन खास नहीं हैं. सेहत के ऊपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस समय निवेश करने से बचें नहीं तो आर्थिक रूप से नुकसान पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें –सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे पोस्ट, कमेंट करने वालों की बढ़ सकती है मुश्किल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com