Shani Gochar 2024 Shani dev punished mesh kumb rashi and other zodiacs highly alart

मेष राशि- शनि देव आपको कह रहे हैं कि क्रोध को जितना जल्दी हो सके छोड़ दें नहीं तो बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं.  3 अक्टूबर 2024 से शनि महाराज पूर्व भाद्रपद नक्षत्र से निकलकर शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे. 27 दिसंबर 2024 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. इस दौरान कोई गलत कार्य न करें.

मेष राशि- शनि देव आपको कह रहे हैं कि क्रोध को जितना जल्दी हो सके छोड़ दें नहीं तो बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं. 3 अक्टूबर 2024 से शनि महाराज पूर्व भाद्रपद नक्षत्र से निकलकर शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे. 27 दिसंबर 2024 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. इस दौरान कोई गलत कार्य न करें.

मिथुन राशि- शनि देव आपको बताने जा रहे हैं कि धन की बचत लाइफ में कितनी जरूरी है. इस गोचर काल में आपको अपने खर्चों को रोकना होगा. शादी नहीं हुई है तो प्रयास करें, सफलता मिल सकती है.जॉब करने वाले धन कमाने के और नए रास्ते खोजने में व्यस्त रहेंगे. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. 3

मिथुन राशि- शनि देव आपको बताने जा रहे हैं कि धन की बचत लाइफ में कितनी जरूरी है. इस गोचर काल में आपको अपने खर्चों को रोकना होगा. शादी नहीं हुई है तो प्रयास करें, सफलता मिल सकती है.जॉब करने वाले धन कमाने के और नए रास्ते खोजने में व्यस्त रहेंगे. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. 3

सिंह राशि- शनि देव के पिता सूर्य हैं. आपकी राशि के स्वामी सूर्य हैं. हालांकि पिता और पुत्र के बीच 36 का आंकडा है, लेकिन फिर भी आपको शनि महाराज अधिक कष्ट देने के मूड में नहीं है. यहां शेयर मार्केट से शनि लाभ देते नजर आ रहे हैं. लेकिन करियर को लेकर कुछ चिंताएं दे सकते हैं. 4

सिंह राशि- शनि देव के पिता सूर्य हैं. आपकी राशि के स्वामी सूर्य हैं. हालांकि पिता और पुत्र के बीच 36 का आंकडा है, लेकिन फिर भी आपको शनि महाराज अधिक कष्ट देने के मूड में नहीं है. यहां शेयर मार्केट से शनि लाभ देते नजर आ रहे हैं. लेकिन करियर को लेकर कुछ चिंताएं दे सकते हैं. 4

तुला राशि- शनि देव की सबसे फेवरेट राशि कोई है तो वो तुला राशि ही है. इस कारण आप निश्चिंत रहें, लेकिन यदि किसी भी प्रकार का गलत कार्य किया तो भयंकर दंड देने से शनि नहीं चुकेगें. किसी को धोखा न दें और सही का साथ दें. फिर देखें शनि आपके जीवन में क्या कमाल करते हैं.

तुला राशि- शनि देव की सबसे फेवरेट राशि कोई है तो वो तुला राशि ही है. इस कारण आप निश्चिंत रहें, लेकिन यदि किसी भी प्रकार का गलत कार्य किया तो भयंकर दंड देने से शनि नहीं चुकेगें. किसी को धोखा न दें और सही का साथ दें. फिर देखें शनि आपके जीवन में क्या कमाल करते हैं.

कुंभ राशि- शनि वर्तमान में आपकी ही राशि में विराजमान हैं. शनि आपकी राशि के स्वामी भी हैं. धन लाभ का समय है. ठेकेदारी करते हैं तो फंसी हु्ई पेमेंट क्लियर हो सकती है. बिजनेस में नए कॉन्टेक्ट से आप की आय में वृद्धि हो सकती है. लाईजिनिंग या मेडिएटर की भूमिका निभाने वालों को फायदा मिलता दिख रहा है.

कुंभ राशि- शनि वर्तमान में आपकी ही राशि में विराजमान हैं. शनि आपकी राशि के स्वामी भी हैं. धन लाभ का समय है. ठेकेदारी करते हैं तो फंसी हु्ई पेमेंट क्लियर हो सकती है. बिजनेस में नए कॉन्टेक्ट से आप की आय में वृद्धि हो सकती है. लाईजिनिंग या मेडिएटर की भूमिका निभाने वालों को फायदा मिलता दिख रहा है.

मीन राशि- धन के मामले में शनि कुछ परेशानी दे सकते हैं. लेकिन यदि आप पढ़ाई कर रहे हैं या राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं तो शनि की महिमा आप पर बरसने जा रही है. आपकी प्रोग्रेस को कोई नहीं रोक पाएगा. मेहनत करें और गरीब लोगों की मदद करें शनि ऐसा कमाल दिखाएंगे कि जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी.

मीन राशि- धन के मामले में शनि कुछ परेशानी दे सकते हैं. लेकिन यदि आप पढ़ाई कर रहे हैं या राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं तो शनि की महिमा आप पर बरसने जा रही है. आपकी प्रोग्रेस को कोई नहीं रोक पाएगा. मेहनत करें और गरीब लोगों की मदद करें शनि ऐसा कमाल दिखाएंगे कि जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी.

Published at : 11 Sep 2024 06:56 PM (IST)

ग्रह गोचर फोटो गैलरी

ग्रह गोचर वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com