
ज्योतिष के अनुसार, जब दो या दो से अधिक ग्रह एक ही भाव में आ जाते हैं तो इससे ग्रहों की युति बनती है. सितंबर के मध्य में ग्रहों की युति बनने जा रही है, जिसे बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

16 सितंबर को कन्या राशि में सूर्य ग्रह का गोचर होगा. कन्या राशि में पहले से ही शुक्र और केतु विराजमान हैं. ऐसे में कन्या राशि में सूर्य, शुक्र और केतु की युति बनेगी.

18 साल बाद कन्या राशि में इन तीन ग्रहों की एक साथ दुर्लभ युति बनेगी, जिससे कई राशियों को शुभ फल प्राप्त होगा. आइये जानते हैं किन राशियों के लिए सूर्य-शुक्र और केतु की युति रहेगी लाभकारी.

मेष राशि (Aries): सूर्य-शुक्र और केतु के युति का लाभ मेष राशि वाले जातकों को मिलेगा और इनके जीवन में शुभता का आगमन होगा. इस समय नौकरी पेशा में खूब लाभ मिलेगा और रुका हुआ बिजनेस भी फिर से चल पड़ेगा.

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वालों के लिए कन्या राशि में बनने वाले ग्रहों की युति का लाभ शुभ रहेगा. खासकर आर्थिक रूप से आपको मजबूती मिलेगी और हर कार्य सही तरीके से होने लगेंगे, जिसमें आपको सफलता मिलेगी.

कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि में ही सूर्य, शुक्र और केतु की युति बन रही है. इसलिए आपको इसका विशेष लाभ प्राप्त होगा. किसी बड़ी समस्या का निपटारा होगा, जिससे आप मानसिक रूप से शांति महसूस करेंगे. धन का आगमन होगा और धन संचय भी करेंगे.

धनु राशि (Sagittarius): सितंबर में बनने वाले त्रिग्रही युति धनु राशि वालों को करियर-कारोबार में खूब लाभ दिलाएंगे. आय और पद में उन्नति हो सकती है.
Published at : 07 Sep 2024 04:04 PM (IST)
ग्रह गोचर फोटो गैलरी
ग्रह गोचर वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com