
हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को रखा जाता है. साल 2024 में हरतालिका तीज 7 सितंबर में पड़ रही है. इस दिन भगवान शिव और माता-पार्वती की आराधना की जाती है.

इस पर्व पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं और साथ ही कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती हैं.

इस दिन महिलाएं व्रत करती हैं और विशेष रुप से सजती-संवरती हैं और हरतालिका तीज के दिन इस पर्व की कथा सुनी जाती है और निर्जला व्रत करती हैं. इस दिन पूजा के समय मां पार्वती का श्रृंगार करें, उनकी मूर्ति को सजाएं.

इस दिन भगवान शिव और माता-पार्वती के मंत्रों का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन ॐ नमः शिवाय’, ‘ॐ पार्वती नमः’ आदि मंत्रों का जाप करें.

इस दिन काले और नीले रंग के वस्त्र ना पहनें, इस दिन महिलाएं दिन के समय सोने से बचें, महिलाओं को इस दिन अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए.
Published at : 01 Sep 2024 11:00 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com