Bangladesh Protest 2024 : बांग्लादेश में कोटा सुधार विरोध प्रदर्शन के दौरान दो बीएनपी कार्यकर्ताओं सहित तीन लोगों की हत्या के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके पूर्व कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ दो नए हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इसके साथ ही हसीना के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है, जिनमें हत्या के 70, मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के आठ, कथित अपहरण के तीन और अन्य आरोपों के तीन मामले शामिल हैं।
पढ़ें :- SCO Summit : पाकिस्तान ने भारत को SCO शिखर सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित, अक्टूबर में आयोजित की जाएगी
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकर्ता मतिउर रहमान ने 4 अगस्त को साथी पार्टी कार्यकर्ताओं जुल्कर हुसैन, 38, और अंजना, 28 की हत्या को लेकर किशोरगंज में मामला दर्ज कया गया।
सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली के विरूद्ध विद्यार्थियों के भारी प्रदर्शन के बाद हसीना पांच अगस्त को अपना पद त्यागकर भारत चली गयी थीं।
पढ़ें :- X suspended in Brazil : ब्राजील में सस्पेंड हुआ X , सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऑर्डर
पढ़ें :- Norway’s princess Martha : नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस अमेरिकी जादूगर ड्यूरेक से करेंगी विवाह
Read More at hindi.pardaphash.com