एंडोमेट्रियोसिस क्या है? इसके कारण मां बनने में क्यों आती हैं दिक्कतें? जानें एक्सपर्ट्स की राय

<p style="text-align: justify;">एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी समस्या है, जिसमें गर्भाशय की अंदरूनी परत (एंडोमेट्रियम) गर्भाशय के बाहर भी बढ़ने लगती है. यह महिलाओं के लिए कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है, जिनमें सबसे बड़ी समस्या गर्भधारण करने में दिक्कत होती है. इस स्थिति के कारण महिलाएं मां बनने में कठिनाई का सामना कर सकती हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि एंडोमेट्रियोसिस का समय पर इलाज और सही देखभाल इस समस्या को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है, जिससे गर्भधारण की संभावना बढ़ाई जा सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एंडोमेट्रियोसिस क्या है?</strong> <br />एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें गर्भाशय की अंदरूनी परत (एंडोमेट्रियम) गर्भाशय के बाहर के अंगों में भी बढ़ने लगती है. यह टिश्यू अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब्स, आंत, और अन्य अंगों में फैल सकता है।.इस कारण महिलाओं को बहुत तेज दर्द, सूजन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं, खासकर मासिक धर्म के समय.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मां बनने में क्यों आती हैं दिक्कतें?</strong> <br />एंडोमेट्रियोसिस के कारण महिलाओं के प्रजनन अंगों में सूजन और घाव हो सकते हैं, जिससे अंडाशय (ओवरी) और फैलोपियन ट्यूब्स के काम करने की प्रक्रिया बाधित होती है. इससे अंडाणु और शुक्राणु का मिलना मुश्किल हो जाता है, जो गर्भधारण में रुकावट पैदा करता है. इसके अलावा, एंडोमेट्रियोसिस के कारण श्रोणि क्षेत्र में मौजूद अंगों के बीच चिपकाव (एडहेज़न) हो सकता है, जिससे गर्भाशय में अंडाणु का प्रत्यारोपण भी मुश्किल हो जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट</strong><br />एक्सपर्ट का मानना है कि एंडोमेट्रियोसिस का समय पर इलाज करवाना बहुत जरूरी है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो मां बनना चाहती हैं. इसका इलाज दवाओं, हार्मोन थेरेपी, या सर्जरी के जरिए किया जा सकता है. सही समय पर इलाज न होने पर यह समस्या गंभीर हो सकती है, और महिलाओं को बांझपन का सामना करना पड़ सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या करें?&nbsp;</strong><br />अगर आपको बार-बार पेट में दर्द, मासिक धर्म के दौरान असामान्य रूप से तेज दर्द, या गर्भधारण में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. एंडोमेट्रियोसिस की पहचान अल्ट्रासाउंड या लैप्रोस्कोपी जैसी जांचों से की जा सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>समय पर करें इलाज&nbsp;<br /></strong>समय पर इलाज करवाने से न सिर्फ दर्द से राहत मिलती है, बल्कि गर्भधारण की संभावना भी बढ़ती है. इसके लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन करें, लाइफस्टाइल में सुधार करें और अगर जरूरी हो तो सर्जरी के ऑप्शन पर भी विचार करें.&nbsp; एंडोमेट्रियोसिस के सही इलाज से महिलाएं मां बनने का सपना पूरा कर सकती हैं.&nbsp;</p>
<div style="text-align: justify;" align="left">
<p dir="ltr"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
</div>
<p dir="ltr" style="text-align: justify;"><a title="Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-full-body-checkup-pros-and-cons-mri-test-is-not-good-for-heart-checkup-research-2771557/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा</a></p>

Read More at www.abplive.com