Gainers & Losers: सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग के बीच आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन – reliance industries genus power zen technologies jm financial pfc kec international paytm indigo share in action today

Gainers & Losers:सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी लगातार 11वें दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Reliance Industries, Britannia Industries और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Grasim Industries, M&M, Eicher Motors, Hindalco, Adani Enterprises निफ्टी के टॉप लूजर रहा। अंत में सेंसेक्स 349.05 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 82,134.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 99.60 अंक यानी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 25151.95 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Reliance Industries | CMP Rs 3,043 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड 5 सितंबर को होने वाली बैठक में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने पर विचार करेगा। साल 2017 के बाद से यह पहला मौका है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज बोनस शेयर जारी करने जा रही है। उस समय भी कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।

JM Financial | CMP Rs 106.90 | हाई वॉल्यूम के कारण आज इस स्टॉक में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। आज दिन में अब तक बीएसई और एनएसई पर कंपनी के करीब पांच करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि एक महीने में औसतन 69 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

Zen Technologies | CMP Rs 1,734.15 | मुनाफावसूली के चलते आज इस शेयर में 5 फीसदी के लोअरसर्किट लगा। कंपनी का मार्केटकैप घटकर 14525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले 6 अगस्त से 26 अगस्त के बीच शेयर में लगभग 20 फीसदी की तेजी आई थी।

Genus Power | CMP Rs 465.80 | 29 अगस्त के कारोबार में स्टॉक 466 रुपये के अपने ऑल टाईम हाई के स्तर को छुता हुआ 5 फीसदी के अपरसर्किट पर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि उसके आर्म ने 4469 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। जीनस पावर ने बताया कि नया ऑर्डर एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स के अपॉइंटमेंट के लिए है। इसके तहत एनर्जी अकाउंटिंग के साथ डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर (DT) मीटर सहित लगभग 5.59 मिलियन स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और मैनेजमेंट किया जाना है।

PFC | CMP Rs 555.5 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। UBS’s ने पीएफसी पर ‘buy’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज के मुताबिक पीएफसी स्टैंडएलोन मल्टीपल की तुलना में आरईसी के शेयर हिस्टोरिकली 25 फीसदी की तुलना में करीब 35 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। ऐसे में यूबीएस को पीएफसी अधिक पसंद है। ब्रोकरेज ने पीएफसी का टारगेट प्राइस 670 रुपये है।

KEC International | CMP Rs 903.30 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को 1,171 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले है। कंपनी को ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट जो नए ऑर्डर मिले हैं, उनमें भारत में एक प्रमुख निजी डेवलपर की 765 kV/400 kV ट्रांसमिशन लाइन परियोजना; सऊदी अरब और ओमान में 230/132 केवी ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाएं; संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन का अपग्रेडेशन; और अमेरिका में टावर, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई शामिल हैं।

IndiGo | CMP Rs 4,769.45 | आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। इंडिगो के को-फाउंडर और प्रमोटर राकेश गंगवाल इसमें हिस्सेदारी बेचने की रिपोर्ट ने इसके शेयरों को लेकर माहौल निगेटिव कर दिया। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक राकेश गंगवाल इसके 10300 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं।

Paytm | CMP Rs 555 | आज शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल फिनटेक कंपनी को पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (PPSL) में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी मिल गई है।

Read More at hindi.moneycontrol.com