Aaj Ka Rashifal 30 August 2024: आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा.
मेष राशि (Aries Horoscope)-
मेष राशि वालों को आज प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है.
वर्कप्लेस पर प्रोफेशनल तरीके से चीजों को प्लान करना होगा. स्वभाव में आलस्य बिल्कुल न आने दें, जी-तोड़ मेहनत के साथ अपने पेडिंग काम को खत्म करना होगा.
जॉब करने वालों को ऑफिस की मीटिंग में शामिल होकर प्रेजेंटेशन देने का भी मौका मिल सकता है, इसलिए अपनी तैयारी को मजबूत रखें.
बिजनेसमैन मार्केट में वाकपटु लोगों से बहुत सावधान रहें, वरना वहु आपको ठग सकते हैं.
बिजनेसमैन को विदेशी व्यक्ति के माध्यम से लाभ होगा, यदि विदेश में रहने वाले लोगों के संपर्क में नहीं है, तो उनसे बातचीत फिर से शुरू करें.
शिक्षा संबंधी हो या करियर संबंधी आपके छोटे भाई-बहनों की कुछ समस्याएं को सुलझाने में सफल होंगे.
आपको दूसरों के व्यक्तित्व की समीक्षा करने के बजाय खुद के व्यक्तित्व पर नजर डालनी होगी और उन कमियों को दूर करने का प्रयास करना होगा .
काम से कुछ समय निकालकर बच्चों की पढ़ाई पर भी कुछ ध्यान देना होगा, वरना वह बिगड़ सकते हैं.
सेहत के मामले में स्कीन और बालों से संबंधित समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे रखें.
लाइफ पार्टनर के साथ सामंजस्य बैठाकर मैरिड लाइफ को आगे बढ़ाने पर विचार करना चाहिए. इस बीच उनके साथ कोई मनमुटाव न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-
आज वृषभ राशि वालों के साहस व करेज में होगी वृद्धि.
सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर आप द्वारा प्रेजेंट की गई प्रेजेंटेशन और काम से बॉस प्रसन्न होकर उसकी तारीफ करते नजर आएंगे.
बिजनेस में उत्साह के साथ आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन कर पाएंगे. आप से कम्टीशन करने वाले एवं ईर्ष्या करने वालों के दाँत खड़े होंगे.
बिजनेसमैन को मुनाफा होने की प्रबल संभावना है.
स्टूडेंट्स को होमवर्क अधिक मिल सकता है, जिसे पूरा करने में सारा दिन बीत सकता है.
आप किन लोगों से बात कर रहे हैं इस बात का आपको सदा ध्यान रखना है, क्योंकि कुछ जगह आपका प्रोफेशनल होना जरूरी है.
आपके निर्णय़ लेने की क्षमता बढ़ेगी करियर से जुड़े कोई बड़ा निर्णय़ ले सकते हैं.
लाइफ पार्टनर यदि स्वतंत्र विचारों की है, तो उनके विचारों पर अंकुश लगाने के प्रयास न करें, अन्यथा आप दोनों के बीच विवाद हो सकता है.
परिवार का माहौल अगर खराब है तो अपनी समझदारी से और हंसमुख स्वभाव से परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें.
सेहत के मामले में गलत खान-पान आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-
मिथुन राशि वाले आज सत्कर्म व पुण्यकर्म करें. वर्कप्लेस पर दिन आपके लिए सामान्य रहेगा.
जॉब करने वालों को इस बात का ध्यान रखें कि आपके कार्यों का फीडबैक बॉस तक अच्छा ही पहुंचे, इसके लिए काम को ईमानदारी और लगन से करना होगा.
बिजनेसमैन पैसे के मामलें सोच-समझकर फैसले लें तो फायदा भी हो सकता है, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.
बिजनेसमैन को यात्रा करना पड़ सकती है. परंतु यह यात्रा जिस प्रयोजन से की जा रही है. उसमें सफलता मिलेगी.
लव पार्टनर के साथ कम्यूनिकेशन बनाए रखें, क्योंकि बात न होने से आप दोनों के बीच गलतफहमी पनप सकती है.
स्टूडेंट्स को दूसरों से बात करते समय अपने रूखे व्यवहार पर संयम बनाकर रखना होगा, उन्हें सकारात्मक और मीठा बोलने का प्रयास करना होगा.
लाइफ पार्टनर और दोस्तों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए. अन्यथा बात बिगड़ सकती है.
वर्तमान समय में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)-
आज कर्क राशि वालों का मन विचलित व बेचैन रहेगा.
ऑफिस के पेंडिंग काम को पूरा करने के लिए अधिक फोकस करना चाहिए. जितना जल्दी हो सके काम को पूरा करने पर ध्यान दें.
जॉब करने वालों को की बुद्धि में प्रखरता देखने को मिल सकती है. मुश्किल से दिखने वाले काम को भी आसानी से कर सकेंगे.
सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन को कहीं से धन प्राप्ति होने के अवसर बनेंगे, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता दिखाई देगा.
बिजनेस पार्टनर और लाइफ पार्टनर के लिए समर्पण का भाव बढ़ेगा, यदि लाइफ पार्टनर ही बिजनेस पार्टनर है तो आपके लिए फायदेमंद दिन है.
खिलाड़ी की मानसिक स्थितियां बहुत कूल रहने वाली है, वह जो भी काम करेंगे प्रसन्नता के साथ करते नजर आएंगे.
सामाजिक स्तर पर आपके कार्य ही आपके लिए आगे के रास्ते बनाते चलेंगे. आपका अच्छे लोगों की संगत में रहना है, जिससे आप ज्ञानवर्धक बातों को सीख सकें.
फैमिली के साथ किसी गंभीर बात पर चर्चा हो सकती है.
मन थोड़ा अशांत रहेगा इसलिए बेहतर होगा की कुछ समय भगवत भजन में ध्यान लगाए . स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है.
सिंह राशि (Leo Horoscope)-
आज सिंह राशि वालों को नए सम्पर्क से हानि होगी.
वर्कप्लेस पर सीनियर द्वारा कुछ बताया जा रहा है तो उसे गंभीरता से लें और अपनी कमियों को जानकर उसे सुधारने का प्रयास करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
जॉब करने वालों को कार्यो को धैर्य और संयम के साथ करें, हड़बड़ाहट में कई काम गलत कर सकते हैं.
बिजनेस को लेकर कुछ चिंताजनक स्थितियां हो सकती हैं इसलिए बिजनेस के मामले में हर कदम सोच समझ कर उठाएं.
बिजनेसमैन की तो यदि जरूरी न हो तो शेयर मार्केट, उधारी इत्यादि में धन को न लगाएं.
स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
परिवार की सुख-शांति के लिए गरीब महिला को मीठी चीजों का दान करने से लाभ होगा.
मीठे के तौर पर आप शक्कर भी दान कर सकते हैं.
खर्चों पर संयम रखें, क्योंकि आगे चलकर बड़ी धनराशि की आवश्यकता पड़ सकती है. इसलिए बजटिंग का खास ध्यान रखें.
बहुत अधिक स्पीड में वाहन न चलाएं. इसके साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी रखें दुर्घटना होने की आशंका है.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)-
कन्या राशि वाले आज इनकम को बढ़ाने के लिए योजना बनाए.
वर्कप्लेस पर महिला सहकर्मियों की मदद करनी पड़ सकती है, यदि आपसे कोई मदद की उम्मीद करता है तो उसे निराश न करें.
जॉब करने वालों को के ऑफिस में यद्धि काम पेंडिंग हैं, तो उसे करने की शुरुआत करें संभावना है कि आप सारे काम पूरे कर सकेंगे.
पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उन्हें व्यापारिक मामलों को लेकर पार्टनर से मीटिंग करनी चाहिए.
यदि आप पार्टनरशिप में नया बिजनेस को धरातल पर लाने की प्लानिंग बना रहे है तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करें.
स्टूडेंट्स छुट्टी के दिन सिर्फ मौज-मस्ती ही नहीं पढ़ाई भी करनी है, इसलिए युवाओं को पढ़ाई और मस्ती दोनों के लिए टाइम मैनेजमेंट कर लेना चाहिए.
ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है, जिसमें आपको जरूर शामिल होना चाहिए.
आपकी याद करने की क्षमता बढ़ेगी समय का प्रयोग करते हुए पढ़ाई पर फोकसकरें, जिससे आगामी परीक्षा आपके लिए सुगम हो जाएं.
तुला राशि (Libra Horoscope)-
तुला राशि वाले आज वक्रोहॉलिक रहेंगे.
वर्कप्लेस पर आपके कार्य को पूर्ण करने में को-वर्करस का भी व्यवहार आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा.
काम पूरा होने के बाद सहकर्मियों का आभार व्यक्त करना न भूलें.
जॉब करने वालों को काम को लेकर जोश में कोई भी कमी न आने दे, आपका उत्साह ह्वी आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा.
सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन अपने दिमाग का पूरी तरह से इस्तेमाल करें, बिजनेस की वृद्धि के लिए नई-नई प्लैनिंग बनाने और उन पर चलने का अवसर मिलेगा.
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनको पढ़ाई में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए.
परिवार में यदि आप बड़े हैं तो आपको अपना बडप्पन दिखाना चाहिए.
भाई बहनों के बीच अनबन की स्थिति न बनने देने की कोशिश करें.
सेहत को लेकर एलर्ट रहना होगा .
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-
आज वृश्चिक राशि वालों के धार्मिक कार्यों में स्थिरता आएगी.
वर्कप्लेस पर को-वर्करस के साथ विवाद होने की आशंका है, इसलिए छोटी-छोटी बात को लेकर टिप्पणी देने की कोशिश न करें.
जॉब करने वालों को वर्कप्लेस पर माहौल अनुकूल बनाने के लिए को-वर्करस के साथ पार्टी कर सकते हैं.
बिजनेस के लिए लिया गया पुराना लोन परेशानी खड़ी कर सकता हैं इसलिए अच्छा होगा कि उस लोन को पूरा करने की प्लैनिंग करें.
बिजनेसमैन युद्धि निवेश करना चाहते हैं, तो क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से संपन्न होंगे.
खिलाड़ी का आलस्य ही उनका सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए उन्हें आलस्य से बचना होगा.
आपका व्यवहार में चिड़चिड़ाहट अपनों को परेशान कर सकता है.
परिवार में शादी योग्य युवक-युवती लोगों की बात जोर पकड़ सकती है, अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही विवाह के लिए हां कहें.
आपको सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना पड़ सकता है, जिसमे आपके कार्यों की प्रशंसा भी होगी.
स्वास्थ्य में हल्का व सुपाच्य भोजन ही खाए अन्यथा अपच जैसी स्थिति हो सकती है.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-
धनु राशि वालों को ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है.
वर्कप्लेस पर किसी पुरानी योजना के विषय में दोबारा विचार करना पड़ सकता है, पुरानी योजनाओं पर समय और माहौल को देखते हुए कुछ अपडेट रहना होगा.
जॉब करने वालों को सकारात्मक तरीके से काम करिए और कोई भी बड़ा निर्णय़ लेना हो जरुरी मीटिंग में शामिल होना तो आप प्रेजेंटेबल हो इस बात का ध्यान रखें.
बिजनेस में काम को लेकर बिजनेसमैन की व्यस्तता और चिंता दोनों ही बढ़ने वाली है.
चिंता के कारण आपका सारा दिन मूड खराब रह सकता है.
बिजनेस पार्टनरशिप में चलता है, तो पार्टनरशिप को आगे भी बनाए रखने के प्रयास करें सही समय का इंतजार करें.
आप किसी भी काम और व्यक्ति की समीक्षा करने से बचें, गलत आकलन करने से आपके व्यक्तित्व के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है.
मैरिड लाइफ के मनमुटाव को दूर करने की कोशिश करनी होगी आपके एक छोटे से प्रयास घरेलू जीवन भी अच्छा हो सकता है.
परिवार में किसी नए सदस्य के जुड़ने की संभावना है, संतान यदि विवाह योग्य है तो रिश्ता तय हो सकता है.
स्वास्थ्य की बात करें तो कान में दर्द होने की आशंका है इस ओर सचेत रहें .
मकर राशि (Capricorn Horoscope)-
मकर राशि वाले जिससे पति-पत्नी में बोडिंग मजबूत होगी.
वर्कप्लेस पर आपको अपने कार्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए एकाग्रता बनाएं रखनी होगी
तब ही आप अपने फिल्ड में टॉप कर पाएंगे.
जॉब करने वालों को समय पर अपने काम समाप्त करने में सुक्षम होंगे, जिससे ऑफिस में उनका फीडबैक अच्छा होगा.
बिजनेसमैन के लिए तनावपूर्ण हो सकता है, व्यापारिक समस्याओं के कारण मूड ऑफ रह सकता है. धैर्यपूर्वक आप अपने कार्य करें.
बिजनेसमैन को धन से संबंधित चिंताओं में कुछ राहत मिलने की संभावना है.
स्टूडेंट्स अपने दिन की शुरुआत अपने इष्ट की आराधना से करे मंदिर जाकर देवी-देवता के दर्शन करके उन्हें मीठे का भोग लगाए .
जितना हो सके अपने प्रयासों के जरिए परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें.
आपको सभी की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए, आपको पार्टी या फिर कहीं बाहर जाने की प्लैनिंग बनानी चाहिए.
खिलाड़ी के लिए यह समय उनकी मेहनत का फल सफलता के रूप में देने वाला है.
राजनेता जनता से किसी प्रकार का झूठा वादा न करें अन्यथा उल्टा पड़ सकता है.
शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, पैरों में दर्द भी रहने की आशंका है.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)-
कुंभ राशि वालों को शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा.
वर्कप्लेस पर आपके काम करने के तरीके से सीनियर प्रसन्न होकर आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे जिससे आप फुले नहीं समाएंगे.
जॉब करने वालों को की प्रतिभा का ऑफिस में बेहतर मूल्यांकन होगा, बशर्ते इसका शानदार प्रदर्शन भी करते रहना चाहिए.
सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन छोटी-छोटी डील तय करके बड़ा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे, मन प्रसन्न होने से घरवालों को भी समय देते नजर आएंगे.
बिजनेसमैन की बात करें तो निवेश के लिए जमीन या मकान का विकल्प फायदेमंद रहेगा.
खिलाड़ी को हर संभव प्रयास करके विवादास्पद स्थिति से बचने की कोशिश करनी है, दूसरों के बहकावे में न आने से भी बचना होगा.
वर्किंग को घर की साफ-सफाई के अलावा घर की साज-सज्जा पर भी ध्यान देना होगा, लाइफ पार्टनर के साथ को-वर्कर या बॉस डिनर पर आ सकते हैं.
स्टूडेंट्स को अपने टैलेंज को बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे, अवसर को भुनाने में कोई कसर न छोड़े.
सीढ़ी या ऊंचाई के स्थान पर कोई काम करते समय Alert रहने की जरूरत है, ऊंचाई से गिर कर चोट चपेट लगने की आशंका है.
मीन राशि (Pisces Horoscope)-
मीन राशि वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा.
वर्कप्लेस पर ऑफिस के काम में तकनीक का प्रयोग बखूबी कर रहे हैं, इसे ऐसे ही बनाए रखना है.
जॉब करने वालों को के लिए दिन बेहद शानदार है, समय का लाभ उठाएं परिश्रम करे फल जरूर मिलेगा.
बिजनेसमैन को बिजनेस की प्रगति के लिए आर्थिक प्लैनिंग करनी होगी, जिससे वह अच्छे अवसर मिलने पर निवेश कर सके.
ऐसे लोग जो भाई पिता के साथ मिलकर बिजनेस चलते हैं या पुशतैनी बिजनेस का संचालन करते हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से लाभ होगा.
स्टूडेंट्स को पढ़ाई के दौरान कठिन चुनौतियां मिल सकती है, जिसे वह अपनी मेहनत और सूझबूझ से पार करने में सफल रहेंगे.
परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च और खरीदारी करते समय संतुलन बनाकर चलना होगा. बचत की ओर खासतौर पर ध्यान देना होगा.
खिलाड़ी द्वारा किया गया परिश्रम रंग लाएगा, भाग्य और परिश्रम दोनों मिलकर आपको उन्नति की ओर ले जाएंगे.
आत्मबल को मजबूत करने के लिए काम करते रहना है, साथ ही ज्ञानी लोगों के सानिध्य में भी रहना है.
कब्ज से संबंधित रोगों के प्रति एलर्ट रहें.
Numerology: इस सप्ताह इन मूलांक की चमक सकती है किस्मत, लव रिलेशन होगा मजबूत, पढ़ें साप्ताहिक लकी मूलांक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com