Spotlight Stocks: बाजार में लगातार 11वें दिन तेजी के लिए बुल्स जोर लगा रहे हैं। अगस्त एक्सपायरी के दिन निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक में सुस्त कामकाज देखने को मिल रहा है। मिडकैप-स्मॉलकैप में भी खास एक्शन नहीं दिख रहा। इस बीच 47वीं AGM से पहले रिलायंस का शेयर सुस्त कारोबार करता नजर आ रहा है। उधर Interglobe Aviation, NBCC (India), HDFC Bank, REC और Power Finance Corporation में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली। पावर, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, मेटल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनियों पर दांव लगा रहे है। आइए डालते है उनपर एक नजर।
अनुज सिंघल फार्मा कंपनी की इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बायोकॉन के शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। शेयर करीब 4 साल के चैनल की ओर बढ़ रहा है। कल करीब 5 गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली थी। स्टॉक की डिलिवरी और वॉल्यूम एक महीने की ऊंचाई पर है। सितंबर के लिए 82% रोलओवर हुआ। स्टॉक वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया है।
अनुज का कहना है कि DIVIS LAB में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। स्टॉक में दूसरे हफ्ते तेजी का मूड नजर आ रहा है। स्टॉक ने करीब 3 साल का चैनल पार किया है। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली। अनुज ने आगे कहा कि स्टॉक का भाव एक साल के शिखर पर है। एक तिमाही की ऊंचाई पर OI भी है। वायदा में जोरदार लॉन्ग सौदे बने है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com