आज की बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा आज निफ्टी का बढ़त पर बंद होना अपने आप में काफी अहम है। सितंबर 2007 के बाद पहली बार निफ्टी में लगातार 11 सत्रों की रैली दिखेगी। 17 साल के बाद पहली बार निफ्टी में लगातार 11 सत्रों की रैली दिखेगी। अनुज ने कहा कि 2007 में निफ्टी लगातार 11 सत्रों में 15.8% चढ़ा था।अनुज सिंघल ने कहा कि पोजीशनल बुल्स के लिए ये बाजार ड्रीम मार्केट है। कल कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी ने नया हाई लगाया। आज भी ग्लोबल संकेत कमजोर, Nvidia की गाइडेंस से सेंटिमेंट बिगड़ा है। निफ्टी IT ने कल नया all-time high लगाया। 8 अगस्त के निचले स्तरों से निफ्टी IT 11% दौड़ा है। अगर IT शेयर ज्यादा गिरते हैं तो खरीदारी का मौका होगा। भारतीय IT शेयर नैस्डेक से बिलकुल अलग हैं। इंफोसिस निफ्टी का लीडर बनने के संकेत दे रहा है।
अनुज ने इस बातचीत में आगे कहा किआज 3 बड़ी ब्लॉक डील हो रही हैं। सभी डील में प्रोमोटर/स्ट्रैटेजिक निवेशक हिस्सा बेच रहे हैं। इंडिगो में गंगवाल परिवार 6750 करोड़ या कहें $80.4 Cr में 3.8% हिस्सा बेचेगा। वहीं PB फिनटेक में Tencent 2.1% हिस्सा बेचकर $19.2 Cr जुटाएगी। जबकि वेलस्पन लिविंग प्रोमोटर परिवार 4.6% हिस्सा बेचकर $10.6 Cr जुटाएगा। कुल मिलाकर आज बाजार में $1.1 bn की 3 ब्लॉक डील होनी हैं। अनुज ने कहा कि आज बाजार में $1.1 bn के शेयर बेचने आसान हैं, जबकि 1 लाख डिपॉजिट जुटाना मु्श्किल है। कम जोखिम लेने वाले परिवार भी अब डेट की बजाय इक्विटी पर फोकस कर रहे हैं। बैंक सिर्फ रिटेल डिपॉजिट नहीं खो रहे हैं, कॉर्पोरेट डेट भी खो रही हैं।
अनुज के मुताबिक निफ्टी ने कल इंट्राडे और क्लोजिंग हाई बनाया। जो बाजार लगातार नया हाई बनाते हैं वो काफी मजबूत होते हैं। इस बाजार में निवेश नहीं करना ही अकेला सबसे बड़ा रिस्क होता है। एक समय पर, बाजार में भयानक गिरावट आएगी। हालांकि ये जानने का कोई तरीका नहीं कि ये गिरावट कब आएगी। ट्रेडर्स के लिए, इस बाजार में सबसे बढिया तरीका SL को ऊपर लाने का है। निवेशकों के लिए बाजार के हर पड़ाव पर अपने पोर्टफोलियो को जांचते रहना ही उचित है।
निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी ने खरीदारी की रेंज का सम्मान किया और दूसरे रजिस्टेंस पर टॉप बनाया। कल निफ्टी ने ठीक 25,130 पर टॉप बनाया। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25,125-25,136 (कॉल राइटर्स का जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,210-25,250 पर है। वहीं इसके लिए पहला सपोर्ट 24,950-25,000 (कल का निचला स्तर, ऑप्शन डेटा) है। जबकि बड़ा सपोर्ट 24,800-24,850 (चार्ट के मुताबिक) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों के SL को बढ़ाकर 24,850 (क्लोज) पर लाएं । खरीदारी का जोन: 24,900-25,000 पर है इसके लिए 24,800 का स्टॉपलॉस लगाए।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
अनुज ने बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए कहा कि निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान कमजोर रहा। अगर 50,800-50,900 का निचला स्तर टिका तो आज निफ्टी बैंक में रैली बन सकती है। सफाई आने तक निफ्टी बैंक में सख्ती से सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। निफ्टी बैंक में अभी 500-600 अंकों की रैली वाला दिन आनी बाकी है। निफ्टी बैंक में ट्रेड स्क्रीन बेस्ड ही रखेंगे।
Global Market: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशिया में गिरावट,गिफ्ट निफ्टी में दबाव
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com