लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फर्रुखाबाद की घटना को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर सांत्वना के साथ-साथ इंसाफ़ के लिए आवाज़ उठाएगी। बता दें कि, बीते दिनों दो सहेलियों के शव एक ही फंदे से लटके मिले थे, जिसके बाद हत्या की आशंका जाहिर की गयी थी।
पढ़ें :- कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी इनके अंदर ‘जिन्ना’ की आत्मा घुस गई है…सीएम योगी का बड़ा हमला
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, फ़र्रूख़ाबाद में दो बालिकाओं की संदिग्ध मौत के मामले में भाजपा सरकार की चुप्पी विचलित करने वाली है। शायद इसकी दोहरी वजह है, एक तो भाजपा का स्त्री विरोधी कुविचार व रवैया और दूसरा उनका दलित होना। समाजवादी पार्टी इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर सांत्वना के साथ-साथ इंसाफ़ के लिए आवाज़ उठाएगी।
इसके साथ ही आगे लिखा कि, भाजपा सरकार से जनता को कोई भी उम्मीद शेष नहीं बची है। भाजपा जब भी महिलाओं के मुद्दे उठाती है तो उसके पीछे केवल और केवल राजनीतिक फ़ायदा होता है। इसीलिए वो विपक्ष शासित राज्यों में आवाज़ उठाती है लेकिन भाजपा शासित राज्यों में महिला-अपराधों के मामले में मुंह, आंख, कान और नैतिकता के सभी दरवाज़े बंद करके बैठ जाती है।
पढ़ें :- सीतापुर जेल में बंद आजम खान को बड़ी राहत, एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बरी
Read More at hindi.pardaphash.com