September 2024 Horoscope: जल्द ही सितंबर (September 2024) का महीना शुरु होने वाला है. सितंबर का महीना इन 5 राशियों (Zodiac Sign) के लिए तनावपूर्ण साबित हो सकता है. इन राशियों को सितंबर माह में बहुत संभलकर और सर्तक रहने की जरुरत है. जानते हैं कौन-सी हैं वो 5 राशियां जिनके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा नया माह, पढ़ें मासिक राशिफल (Masik Rashifal).
वृषभ राशि (Taurus)-
सितंबर का महीना वृषभ राशि वालों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. इस दौराम वृषभ राशि वालों के खर्चें बढ़ सकते हैं. आपके फैमली में किसी तरह की दिक्कतें आ सकती हैं, जिस वजह से आप टेंशन में रह सकते हैं. करियर और जॉब में विभिन्न प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए सितंबर का महीना कठिन रहेगा. इस माह अपने विरोधियों से सर्तक रहे. विरोधी वर्कप्लेस पर आपकी छवि खराब कर सकते हैं. यह माह आपके लिए उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है. भाई-बहनों से साथ तनावपूर्ण रिश्ते हो सकते हैं, अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए सितंबर का महीना चुनौती पूर्ण हो सकता है. इस माह में आपके खर्चे आपकी आय से ज्यादा हो सकते हैं. आप क्रेडिट पर काम करने से बचें. अपने हर निर्णय को सोच समझ कर लें, किसी के दवाब या प्रेशर में आने से बचें. अपने बातों को अपने तक रखें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए सितंबर का महीना तवानपूर्ण हो सकता है. इस माह आपको अपनी नौकरी से जुड़ी चिंता सता सकती है. अपने बॉस को नाराज ना करें, अपने कार्य हो सही ढंग से करें. बिजनेस में पार्टनर या नौकरों पर अंधविश्वास करने से बचें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए सितंबर का महीना दिक्कतें लेकर आ सकता है. इस माह में आपकी परेशानियां बढ़ने वाली हैं. आपको बिजनेस को लेकर बहुत सर्तक रहने की जरुरत है. कोई भी इंवेस्टमेंट बिना सोचे समझे ना करें. किसी से द्वेष की भावना ना रखें. अपने काम से मतलब रखें, दूसरों के काम में ना पड़े.
Numerology: इस सप्ताह इन मूलांक की चमक सकती है किस्मत, लव रिलेशन होगा मजबूत, पढ़ें साप्ताहिक लकी मूलांक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com