वोडाफोन आइडिया को बैंक गारंटी की शर्तों में ढील देने के लिए दूरसंचार विभाग ने वित्त मंत्रालय से मांगी राय – department of telecommunications seeks opinion from finance ministry to relax bank guarantee conditions to vodafone idea

दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आइडिया को बैंक गारंटी की शर्तों में ढील देने के लिए वित्त मंत्रालय से राय मांगी है। अगर वित्त मंत्रालय इसे हरी झंडी दे देता है तो सरकार अगले हफ्ते कैबिनेट से इसकी मंजूरी लेगी। कंपनी ने करीब 24,750 करोड रुपए की बैंक गारंटी जमा करने पर छूट देने की मांग की है। इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि VODA-IDEA को बैंक गारंटी शर्त में छूट के मामले में नई प्रगति हुई है। इस पर दूरसंचार विभाग ने वित्त मंत्रालय से राय मांगी है क्योंकि VI को छूट पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी जरूरी है।

सरकार को नीलामी की शर्तों में करना होगा बदलाव

वित्त मंत्रालय की मंजूरी बाद सरकार आगे बढ़ेगी। बैंक गारंटी छूट के लिए कैबिनेट मंजूरी जरूरी है। VODA-IDEA ने बैंक जमा गारंटी में छूट मांगी है। इसके लिए सरकार को नीलामी की शर्तों में बदलाव करना होगा। सरकार से बैंक जमा गारंटी में छूट मांगी गई है। कंपनी द्वारा 24,750 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जमा में छूट मांगी गई है। पहली बैंक गारंटी 22 सितंबर को देनी होगी। VI को अक्टूबर तक पूरी बैंक गारंटी जमा करनी है। वोडाफोन आइडिया को ये छूट देने के लिए सरकार को नीलामी की शर्तों में बदलाव करना होगा। शर्तों में बदलाव से सभी ऑपरेटर को फायदा होगा।

अपडेट जारी………………

Read More at hindi.moneycontrol.com