Olympics Prize Money: ओलंपिक खेलों में मेडल जीतकर आने वाले एथलीटों पर अक्सर पैसों की बारिश होती देखी गई है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि गोल्ड मेडल जीतने के लिए नहीं बल्कि पदक जीतने के करीब आने के लिए किसी एथलीट को करोड़ों रुपये मिले हों. दरअसल टोक्यो ओलंपिक्स का आयोजन 2021 में करवाया गया था, जिसमें सऊदी अरब के कराटे मास्टर तारेग हमीदी ने सिल्वर मेडल जीता था. मेडल जीतने के लिए सभी देश अपने एथलीटों को इनामी राशि देते हैं, लेकिन इस कराटे एथलीट को किसी अन्य कारण से करोड़ों रुपये मिले थे.
दरअसल सऊदी अरब पिछले चौदह ओलंपिक्स में भाग लेता आ रहा है, लेकिन आज तक इस देश का कोई एथलीट गोल्ड मेडल नहीं जीत सका है. इसलिए जब टोक्यो ओलंपिक्स में तारेग हमीदी ने पुरुषों की हेवीवेट कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता तो वो रातों-रात सऊदी अरब के लोगों के लिए हीरो बन गए थे. शायद हमीदी भी भी नहीं जानते होंगे कि यह सिल्वर मेडल उन्हें बहुत अमीर बनाने वाला है.
इनाम के तौर पर मिले 10 करोड़
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस, मोहम्मद बिन सलमान ने उस समय तारेग हमीदी से कहा था कि चाहे उन्होंने सिल्वर मेडल जीता हो, लेकिन वो पूरे देश की नजरों में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उसके बाद एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि हमीदी को इनाम के तौर पर 1.33 मिलियन डॉलर यानी उस समय के हिसाब से भारतीय करेंसी में करीब 10 करोड़ रुपये मिले थे.
इस बात में कोई संदेह नहीं कि सऊदी अरब अपने एथलीटों को इनाम के तौर पर भारी रकम अदा करता है. उसकी तुलना में ओलंपिक्स के सबसे सफल देश अमेरिका की बात करें तो वह गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को 37,500 डॉलर यानी करीब 31 लाख रुपये देता है. सऊदी अरब आज तक ओलंपिक खेलों के इतिहास में केवल 4 मेडल जीत सका है. 2024 पेरिस ओलंपिक्स में तो यह देश एक भी मेडल नहीं जीत पाया था.
यह भी पढ़ें:
Paralympics 2024: 4000 एथलीट और 170 देश…, मगर पाकिस्तान से जाएगा सिर्फ एक; जानें भारत कितने खिलाड़ी भेजेगा?
Read More at www.abplive.com