₹576 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही शेयर बना रॉकेट, एक साल में 2,350% का दे चुका है रिटर्न – bondada engineering share price hits upper circuit of 5 percents after company win an order worth 576 crore

Bondada Engineering Shares: बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में आज 27 अगस्त को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को 576 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस तेजी के साथ ही कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक करीब 780 फीसदी की बंपर उछार आ चुका है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 2,350 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने बस एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आज तक उन शेयरों को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 24.5 लाख रुपये हो गई होती।

कंपनी ने एक दिन पहले 26 अगस्त को बताया कि उसे ल्यूमिना क्लीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, प्योरलाइट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और वीवीकेआर फोटोवोइटिक्स एनर्जी लिमिटेड से ऑर्डर मिले हैं। ये कंपनियां पैराडाइम आईटी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और मेटलक्राफ्ट फॉर्मिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गठित की गई स्पेशल परपज व्हीकल हैं और ये दोनों ही भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं।

इन ऑर्डर में चयनित एग्री फीडरों के लिए ग्रिड से जुड़े सोलर एनर्जी प्लांट्स का डिजाइन, सर्वे, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग शामिल है। बोंडाडा ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि यह ऑर्डर PM कुसुम सोलर प्रोजेक्ट्स और महाराष्ट्र की ‘मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0’ के तहत महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में दिया गया है। कंपनी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 576 करोड़ रुपये है। हालांकि कंपनी ने ऑर्डर पूरा होने की समयसीमा साझा नहीं की है।

इस महीने की शुरुआत में, बोंडाडा इंजीनियरिंग ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया था। कंपनी ने बताया कि वह अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। इस स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर तय की गई है।

बोंडाडा इंजीनियरिंग के प्रमोटरों के पास फिलहाल कंपनी की 63.33% हिस्सेदारी है। वहीं घरेलू म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी सिर्फ 0.6% है। दोपहर 1 बजे के करीब बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 3,684.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Realty Shares : रियल्टी शेयरों में आज अच्छी रौनक, मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट ने भरा जोश

Read More at hindi.moneycontrol.com