राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर, अब भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड भी खरीदना चाहता है हिस्सेदारी – rakesh jhunjhunwala one of favourite stocks karur vysya bank is in limelight again as sbi mf get rbi nod to buy 9 99 percent stake

‘बिग बुल’ के नाम से मशहूर रहे दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पंसदीदा शेयरों में से एक ‘करुण वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)’ था। यह उन कुछ शुरुआती कंपनियों में एक है, जिसमें झुनझुनवाला ने हिस्सेदारी खरीदी थी। करुण वैश्य बैंक के शेयरों में पिछले 2 दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड, SBI MF को इस बैंक में 9.99 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। एनालिस्ट्स का कहना है SBI म्यूचुअल फंड्स के हिस्सेदारी खरीदने के अलावा बैंक की मजबूत वित्तीय सेहत और आकर्षक वैल्यूएशन को देखते हुए आगे इस शेयर की री-रेटिंग देखने को मिल सकती है।

मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बालिगा ने बताया कि SBI म्यूचुअल फंड जैसा भरोसेमंद फंड का नाम जुड़ने से स्टॉक को लेकर निवेशकों में विश्वसनीयता बढ़ेगी। करूर वैश्य को हमेशा एक छोटे लेकिन अच्छी तरह से संचालित क्षेत्रीय बैंक के रूप में देखा गया है। उन्होंने कहा, “करूर वैश्य बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ SBI MF का नाम आने के साथ मार्केट पार्टिसिपेंट्स के बीच कुछ इस स्टॉक को लेकर विश्वसनीयता और भरोसा पैदा होगा।”

आनंद राठी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट्स युवराज चौधरी ने कहा, “करूर वैश्य बैंक अपने कॉम्पिटीटर्स में सबसे बेहतर है। इसका मार्जिन प्रोफाइल बेहतर है, मुनाफा मजबूत है और एसेट क्वालिटी में तनाव कम है।” उन्होंने भी एसबीआई म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी को स्टॉक के लिए एक पॉजिटिव खबर बताया।

31 मई 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, SBI म्यूचुअल फंड करीब 9.83 लाख रुपये के एसेट्स को मैनेज करती है, जो 115 म्यूचुअल फंड स्कीमों में बंटा हुआ है। इसका HDFC बैंक (8.4 प्रतिशत), रिलायंस इंडस्ट्रीज (6.8 प्रतिशत), ICICI बैंक (6.5 प्रतिशत), इंफोसिस (3.2 प्रतिशत), भारती एयरटेल (3.3 प्रतिशत) जैसी कंपनियों में महत्वपूर्ण आवंटन शामिल है।

करूर वैश्य बैंक की गिनती देश के सबसे पुराने प्राइवेट बैंकों में से एक के रूप में होती है। इसके पास 840 शाखाओं का नेटवर्क है, जो मुख्य रूप से MSME (कुल लोन का 35 प्रतिशत), रिटेल (24 प्रतिशत) और एग्री कस्टमर्स (18 प्रतिशत) को सेवाएं देती है। बैंक ने अपनी एफिशियंसी बढ़ाने के लिए अपने कोर ऑपरेशंस को पारंपरिक बैंक से डिजिटल बनाने की ओर कदम बढ़ाया है।

दोपहर 12.25 बजे के करीब, NSE पर करूर वैश्य बैंक के शेयर 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 225.06 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक बैंक के शेयरों में करीब 31.77 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवशकों को करीब 87 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Adani Power: अदाणी पावर का मिडिल ईस्ट पर बड़ा दांव, नई सब्सिडियरी की लॉन्च, शेयरों में तेजी

Read More at hindi.moneycontrol.com