America statue of Veer Hanuman built in Texas fanatic Christian community entered the temple premises and created ruckus

Texas Hanuman Statue: अमेरिका के टेक्सास शहर में बनी विशाल हनुमान जी की मूर्ति का कुछ स्थानीय संगठन विरोध करने में जुट गए हैं. रविवार को स्थानीय चर्च के कुछ सदस्य मंदिर परिसर में घुस गए और हनुमान जी की मूर्ति बनाने का विरोध करने लगे. मंदिर परिसर में घुसे करीब 25 लोगों ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि वहां मौजूद लोगों को परेशान भी किया. स्थानीय मीडिया ने बताया कि मंदिर परिसर में घुसे लोग उसी चर्च के सदस्य, जिनके नेता ने मूर्ति स्थापना का विरोध किया था. मूर्ति के पास पहुंचे लोगों ने अपने धर्म के मुताबिक पूजा करने लगे. मंदिर प्रशासन ने जब पुलिस बुलाने की चेतावनी दी तो ये लोग भाग निकले. 

दरअसल, टेक्सास के शुगर लैंड का हिंदू समुदाय श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति बनने का जश्न मना रहा है. हिंदू समुदाय में ज्ञान, शक्ति, साहस और भक्ति के देवता के रूप में हनुमान जी को पूजा जाता है. एक तरफ मंदिर में हिंदू समुदाय के लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं कुछ स्थानीय कट्टरपंथियों को यह पसंद नहीं आ रहा है. इसी वजह से रविवार को मंदिर परिसर में हंगामा हुआ. अष्टलक्ष्मी मंदिर में यह मूर्ति 80 लाख डॉलर की लागत से बनकर तैयार हुई है. 

यीशु मसीह को लेकर कर रहे थे सवाल
मंदिर के संयुक्त सचिव डॉ. रंगनाथ कंडाला ने बताया कि ‘शुरुआत में उनको लगा कि लोग मंदिर में मूर्ति को देखने आ रहे हैं, क्योंकि बहुत सारे लोग इंटरनेट पर मूर्ति के बारे में पढ़ने के बाद देखने आते हैं. ऐसे में किसी ने उनको मंदिर परिसर में जाने से नहीं रोका. लेकिन कुछ ही देर में इस ग्रुप के लोगों ने मंदिर का चक्कर लगाते हुए प्रार्थना करनी शुरू कर दी. थोड़ी देर में प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ चले गए, वहीं बचे लोगों में से कुछ लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि क्या वे यीशु मसीह के बारे में जानते हैं. ग्रुप के सदस्य लोगों को रोककर इस बात पर जोर देने लगे कि यीशु मसीह ही एकमात्र भगवान हैं. मंदिर में घुसे लोगों ने बच्चों और मंदिर में दर्शन करने आए कुछ लोगों से कहा कि वे इस मूर्ति की पूजा नहीं करें. ये झूठे देवता हैं, जलकर भस्म हो जाएंगे. इससे मंदिर परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.’

पुलिस बुलाने की धमकी पर भागे कट्टरपंथी
कंडाला ने बताया कि इन लोगों से ऐसा करने से रोका गया और कहा कि हम आपके भगवान का सम्मान करते हैं. आपसे उम्मीद करते हैं कि आप हमारा सम्मान करेंगे. लेकिन कई लोग ऐसे थो जो मानने को तैयार नहीं थे और बहस करने लगे. इसपर कंडाला ने पुलिस बुलाने की बात कही, जिसके बाद लोग चले गए. दरअसल, टेक्सास में इसी महीने 18 अगस्त को 90 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. यह मूर्ति अब अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है. इस मूर्त का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनियन रखा गया है. हनुमान जी की मूर्ति को शुगर लैंड में श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर परिसर में बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः Balochistan War: बलूचिस्तान में छिड़ी जंग… 6 घंटे में 102 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, बलूच लड़ाकों ने बना दिए चेक पोस्ट

Read More at www.abplive.com