Numerology ank jyotish weekly lucky mulank 26 august to 1 septembe 2024

Weekly Numerology Horoscope: 26 अगस्त से नए सप्ताह की शुरु हो गई है. अगस्त का आखिरी सप्ताह इन मूलांक वालों के लिए होने वाला है बहुत स्पेशल, जानें इस वीक के लकी मूलांक जिनकी चमक सकती है किस्मत.

मूलांक 1 (Mulank 1)-
मूलांक 1 वालों के लिए नया वीक शानदार रहेगा. इस वीक आपका लव रिलेशन शानदार रहेगा, खुशियां बनी रहेगी. स्टूडेंट्स की एग्जाम के लिए तैयारी शानदार रहेगी. जो लोग सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहे हैं उनको इस वीक मौका मिल सकता है. हेल्थ आपकी इस वीक बढ़िया रहेगी, योग और ध्यान करें.

उपाय- प्रतिदिन 19 बार “ॐ भास्कराय नमः” का जाप करें.

मूलांक 3 (Mulank 3)-
मूलांक 3 वालों के लिए ये वीक बढ़िया रहेगा. इस सप्ताह आपके और आपके लव पार्टनर के रिश्ते में सुख-शांति बनी रहेगी. वर्कप्लेस पर कड़ी मेहनत के चलते आपको आवार्ड दिया जा सकता है. बिजनेस के लिए यह समय शानदार है, आपको नए कॉन्ट्रेक्ट मिल सकते हैं.

उपाय- प्रतिदिन 21 बार “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” का जाप करें.

मूलांक 4 (Mulank 4)-
मूलांक 4 वालों के लिए नया वीक शानदार रहेगा. इस वीक आप लव लाइफ में रोमांस और रोमांच लाने की कोशिश करेंगे. जॉब में आप इस वीक बिजी रहेंगे, नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं, जिसकी सफलता आपको आगे तक लेकर जाएगी. इस वीक हेल्थ को लेकर एलर्ट रहें.

उपाय- प्रतिदिन 22 बार “ॐ दुर्गाय नमः” का जाप करें.

मूलांक 5 (Mulank 5)-
मूलांक 5 वालों के लिए यह वीक शानदार रहेगा. लव पार्टनर के साथ आपकी बॉडिंग इस वीक बढ़िया रहेगी. वर्कप्लेस पर आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा. आप जो भी काम करेंगे उसमें खुद को बेस्ट साबित करेंगे.

उपाय- प्रतिदिन 41 बार “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें.

मूलांक 9 (Mulank 9)-
मूलांक 9 वालों के लिए यह सप्ताह लकी रहेगा. आप जिस काम को करने की सोचेंगे उसे पूरा करके सांस लेंगे. लव रिलेशन मजबूत होगा. एक-दूसरे के लिए समझ बेहतर होगी. अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे. हेल्थ शानदार रहेगी और आप ज्यादा एनर्जेटिक रहेंगे.

उपाय- “ऊँ भौमाय नमः” का प्रतिदिन 27 बार जाप करें.

शराब की लत लग जाए और व्यक्ति एकांत में रहने लगे तो इस ग्रह का तुरंत करना चाहिए उपाय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com