Champai Soren 28 अगस्त को हेमंत कैबिनेट से देंगे इस्तीफा, 30 को थामेंगे भाजपा का दामन

Champai Soren will join BJP: झारखंड में विधानसभा चुनावों में कुछ ही महीनों का समय रह गया है, जिससे पहले प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिला है। पिछले कई दिनों से लग रही अटकलों के बाद यह बात स्पष्ट हो गयी है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार देर रात यह जानकारी दी है।

पढ़ें :- BJP को अगर सांसद कंगना की बात से आपत्ति है, तो उन्हें पार्टी से बाहर कीजिए : सुप्रिया श्रीनेत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। वह आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में शामिल होंगे।” इसके बाद कहा जा रहा है कि चंपाई सोरेन 28 अगस्त को हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने 29 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

पढ़ें :- Video Viral- बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का लेखपाल की करतूत सुनकर पारा हुआ हाई, बोले- SDM साहब उचित कार्रवाई कीजिए नहीं तो…

गौरतलब है कि भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तारी के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सरकार बचाने के लिए जेजेएम ने चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम बनाया था। हालांकि, झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन फिर से विधायक दल का नेता चुने गए और चंपई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं, हेमंत सोरेन के झारखंड का सीएम बनने के कुछ ही दिनों बाद चंपई बगावत कर दी।

Read More at hindi.pardaphash.com