बाजार में बनेगा लाइफ हाई या आएगी सुस्ती? Nifty-Bank Nifty पर कहां रखें लेवल्स, जान लें अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार मजबूती दिखाई दी है. FIIs की ओर से भी कैश और वायदा मार्केट में खरीदारी लौटती दिखी है. लेकिन इस बीच ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. तो आज बाजार में सुस्त शुरुआत हो सकती है. लेकिन बाजार लाइफ हाई के करीब हैं और FIIs की खरीदारी से जोश बढ़ेगा. अगर बाजार नए लाइफ हाई पर जाते हैं तो वहां से बड़ा एक्शन दिखेगा. तो आज की ट्रेडिंग में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए, और ट्रेडिंग में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल लेकर चलना है, वो भी जान लीजिए.

डाओ में नया हाई बनने के बाद आगे क्या?

धीमे-धीमे तेजी और बढ़ने की उम्मीद

ब्याज दरों में कटौती से रहेगा जोश

अमेरिका में चुनाव तक बड़ी गिरावट का डर कम

डाओ के बड़े टार्गेट 46000-48000

दरों में कटौती के साथ ही हमारे बाजारों में आएगा FIIs का पैसा

फंड्स की खरीदारी से क्या संकेत?

लगातार 16 दिन से घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी

3 दिनों से FIIs ने बदला मूड

कैश और वायदा दोनों में FIIs की अच्छी खरीदारी

तेज बिकवाली के वक्त घरेलू फंड्स ही देते हैं सपोर्ट

लेकिन लाइफ हाई तो FIIs की खरीदारी पर ही बनता है

इस समय दोनों की खरीदारी से जोश हाई

मार्केट को 200 प्वाइंट गिराने के लिए चाहिए `15000 Cr की बिकवाली

लेकिन बढ़ने में 5000-7000 Cr की खरीदारी से ही चल जाता है काम

क्या हम भी बनाएंगे लाइफ हाई?

निफ्टी में लाइफ हाई बना हुआ ही समझो

क्लोजिंग के लिहाज से तो कल लाइफ हाई पर ही हुए बंद

इस बार लाइफ हाई पर टिके तो होगा बड़ा एक्शन

FIIs की खरीदारी जोश बढ़ाएगी

सुस्त शुरुआत पर क्या करें?

पहले सपोर्ट लेवल 24950 पर थोड़ा खरीदें

अहम सपोर्ट लेवल 24850 पर खरीदारी और बढ़ाएं

Buy on dips की रणनीति रखें

निफ्टी 24700-24850 बेहद मजबूत सपोर्ट जोन

बैंक निफ्टी 50925-51050 का पहला सपोर्ट लेवल

50700-50850 अहम सपोर्ट जोन

खरीदने के लिए निफ्टी ज्यादा बेहतर

मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के अच्छे मौके

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Positive

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24875-24950 support zone, Below that 24775-24825 strong Buy zone

Nifty 25050-25125 higher zone, Above 25125 Nifty in Blue sky zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 50925-51050 support zone, Below that 50700-50850 strong Buy zone

Bank Nifty 51325-51475 higher zone, Above that 51575-51650 Profit booking zone

FIIs Long position 55% Vs 52%

Nifty PCR at 1.31 vs 1.27

Bank Nifty PCR at 0.79 vs 0.86

INDIA VIX up by 1.8% at 13.80

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24800

Bank Nifty Intraday SL 50950 n Closing SL 50800 

For Existing Short Positions:

Nifty Intraday SL 25125 n Closing SL 25050

Bank Nifty Intraday n Closing SL 51350 

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to buy Nifty 24850-24950:

SL 24750 Tgt 25000, 25040, 25075, Above 25125 hold your long position and keep trailing stoploss

No fresh sell trigger in Nifty, If at all you want to sell keep strict SL of 25125

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Buy Bank Nifty 50800-50950:

SL 50700 Tgt 51050, 51150, 51250, 51325, 51475

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51325-51475 range:

Strict SL 51650 Tgt 51250, 51150, 51075, 51000, 50950, 50850

8 Stocks in F&O Ban:

New In Ban: None

8 Already In Ban: Birlasoft, Aarti Ind, AB Fashion, India Cements, Chambal Fertilizers, IEX, RBL Bank, Balrampur Chini

5 Out Of Ban: GNFC, Granules, Hind Copper, NALCO, Sun TV

Read More at www.zeebiz.com