PM Modi-US President Joe Biden Talk : जहां रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और तेज होता जा रहा है तो वहीं बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को फोन लगाया और इस मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की। आइए जानते हैं कि दोनों देशों के नेताओं के बीच क्या वार्ता हुई?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन से टेलीफोन पर बात की और भारत एवं अमेरिका के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति के सपोर्ट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राष्ट्रपति को अपने यूक्रेन के दौरे के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन में शांति और स्थिरता की जल्द वापसी के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।
Prime Minister Narendra Modi spoke to US President Joe Biden on phone today.
“We had a detailed exchange of views on various regional and global issues, including the situation in Ukraine. I reiterated India’s full support for the early return of peace and stability. We also… pic.twitter.com/k3S4M0cetu
— ANI (@ANI) August 26, 2024
इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन से बांग्लादेश की स्थिति पर चर्चा की। दोनों देशों के नेताओं ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में सामान्य स्थिति को बहाल करने और अल्पसंख्यकों विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बाइडेन से बातचीत की जानकारी दी।
खबर अपडेट हो रही है।
Current Version
Aug 26, 2024 22:49
Written By
Deepak Pandey
Read More at hindi.news24online.com